बागेश्वर/ उत्तराखंड में आजकल शादी का सीजन चरम पर है लेकिन बागेश्वर के कांडा क्षेत्र में एक शादी समारोह उस वक्त चर्चा का विषय बन गया जब पुलिस ने मौके पर पहुंचकर नाबालिग दुल्हन और दूल्हे की शादी रुकवा दी।
सूचना पर सक्रिय हुई पुलिस
बागेश्वर जिले के एसपी चंद्रशेखर आर. घोड़के ने बताया कि कांडा थाना क्षेत्र के एक गांव में नाबालिग लड़की की शादी होने की सूचना प्राप्त हुई थी।
काउंसलिंग के बीच परिवारों ने कानून की जानकारी न होने की बात कही और लिखित में आश्वासन दिया कि वे नाबालिगों की शादी नहीं करेंगे। परिवार ने यह भी वादा किया कि शादी तभी होगी जब दुल्हन की उम्र 18 वर्ष और दूल्हे की उम्र 21 वर्ष पूरी हो जाएगी।