बागेश्वर जिले में यहां की जा रहीं थीं नाबालिगों की शादी पहुंची पुलिस खाली हाथ लौटी बारात।

न्यूज 13 प्रतिनिधि बागेश्वर

बागेश्वर/ उत्तराखंड में आजकल शादी का सीजन चरम पर है लेकिन बागेश्वर के कांडा क्षेत्र में एक शादी समारोह उस वक्त चर्चा का विषय बन गया जब पुलिस ने मौके पर पहुंचकर नाबालिग दुल्हन और दूल्हे की शादी रुकवा दी।

सूचना पर सक्रिय हुई पुलिस

बागेश्वर जिले के एसपी चंद्रशेखर आर. घोड़के ने बताया कि कांडा थाना क्षेत्र के एक गांव में नाबालिग लड़की की शादी होने की सूचना प्राप्त हुई थी।

यह भी पढ़ें 👉 उत्तराखंड में मौसम बदल रहा है करवट मौसम विभाग का यह पुर्वानुमान।

पुलिस की महिला हेल्पलाइन और एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट की टीम ने तत्काल मौके पर पहुंचकर शादी समारोह को रोका।
आधार कार्ड से खुला नाबालिग होने का सच

शादी के बीच पुलिस ने दूल्हा और दुल्हन के दस्तावेजों की जांच की जांच में पाया गया कि दुल्हन की उम्र 18 वर्ष से कम है और दूल्हा की भी 21 वर्ष से कम है।

यह भी पढ़ें 👉 नैनीताल हाईकोर्ट पहुंचा जिला पंचायत में प्रशासक तैनात करने का मामला।

कानून के मुताबिक यह शादी अवैध थी। इसके बाद पुलिस ने शादी रोक दी और आगे की कार्रवाई शुरू की।

परिवारों की काउंसलिंग लिखित में दिया आश्वासन

घटना की सूचना बाल कल्याण समिति और वन स्टॉप सेंटर को दी गई। उनकी टीम ने मौके पर पहुंचकर दूल्हा-दुल्हन और परिजनों की काउंसलिंग की।

यह भी पढ़ें 👉 यहां एंटी करप्शन की टीम ने लेखपाल को एक लाख रुपए की की घूस लेते रंगे हाथों दबोचा।

काउंसलिंग के बीच परिवारों ने कानून की जानकारी न होने की बात कही और लिखित में आश्वासन दिया कि वे नाबालिगों की शादी नहीं करेंगे। परिवार ने यह भी वादा किया कि शादी तभी होगी जब दुल्हन की उम्र 18 वर्ष और दूल्हे की उम्र 21 वर्ष पूरी हो जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *