हल्द्वानी/ मुजफ्नगर निवासी एक युवती ने अपने पिता के हल्द्वानी निवासी दोस्त के खिलाफ गंभीर आरोप लगाते हुए थाना बनभूलपुरा में शिकायत दर्ज कराई है। युवती ने आरोप लगाया है कि उसके साथ दुष्कर्म किया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मुजफ्फरनगर निवासी एक युवती ने तहरीर में कहा है कि उसके पिता रोडवेज में संविदा ड्राइवर हैं और बनभूलपुरा हल्द्वानी निवासी जुबैर आलम पिता के दोस्त हैं। जुबैर आलम सेवानिवृत्त हो चुके हैं। युवती का कहना है कि जुबैर आलम जुलाई 2024 के पहले सप्ताह में उनके घर आए और कहा कि उनकी पत्नी की तबीयत खराब है बेटी को उनके घर काम करने के लिए भेज दो।
युवती के मुताबिक पिता ने जुबैर आलम पर विश्वास करते हुए उसे उनके साथ भेज दिया। आरोप है कि जुबैर आलम ने हल्द्वानी पहुंचने के बाद उसके साथ गलत हरकतें करनी शुरू कर दीं। उसके विरोध करने पर उसे धमकाया। जब उसकी तबीयत खराब हो गई, तो जुबैर आलम ने उसे 19 जुलाई 2024 को उसके घर भेज दिया। घर पहुंचकर मुस्कान ने अपनी बहनों को घटना के बारे में बताया, लेकिन किसी ने उस पर विश्वास नहीं किया। युवती के अनुसार, 13 अगस्त 2024 को जुबैर आलम ने उसे फिर से अपने घर बुलाया। वहां आकर जुबैर आलम ने लगातार उसके साथ बलात्कार किया और शारीरिक शोषण किया। आरोप है कि उसने फोन से वीडियो बनाया और उसे वायरल भी किया। युवती ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।