रुद्रप्रयाग/ यहां रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड हाईवे पर भटवाड़ीसैंण के पास बुधवार सुबह भीषण हादसा हो गया। श्रीनगर से अगस्त्यमुनि जा रहा एक स्कॉर्पियो वाहन संख्या यूके 07एफयू-9979 लगभग 150 मीटर गहरी खाई में गिर गया, जिससे उसमें सवार महिला की मौत हो गई। यह हादसा सुबह करीब 8:48 बजे हुआ। वाहन श्रीनगर से अगस्त्यमुनि की ओर जा रहा था, जब अचानक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा। घटना की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ और डीडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंचीं और रेस्क्यू अभियान शुरू किया।
टीम ने वाहन से महिला को बाहर निकाला। महिला गंभीर रूप से घायल थी, जिसे 108 एंबुलेंस की मदद से अस्पताल ले जाया गया। हालांकि, अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतक महिला की पहचान कुशमलता (42) पत्नी राजीव कुमार निवासी अगस्त्यमुनि के रूप में हुई है। कुशमलता उखीमठ के परकंडी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में फार्मासिस्ट के पद पर तैनात थीं। इस हादसे से परिवार और स्वास्थ्य विभाग में शोक की लहर है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।