न्यूज 13 ब्यूरो
कानपुर/उत्तर प्रदेश के कानपुर में सोमवार के सुबह भीषण सड़क हादसे में कार चालक सहित चार छात्रों की दर्दनाक मौत हो गई। चारों छात्र पीएसआईटी कॉलेज के बताए जा रहे हैं जिनमें दो छात्राएं भी शामिल थी।
यह भी पढ़ें 👉 चमोली, भारतीय जनता पार्टी के जिलाअध्यक्ष पर लगा एक लाख रुपए लेकर सरकारी नौकरी लगाने का आरोप।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार के सुबह लगभग 8:00 बजे पनकी थाना क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग 2 पर भौती ढाल के समीप भीषण सड़क हादसा हो गया। जिसमें दो छात्र व दो छात्राओं के साथ कार चालक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
यह भी पढ़ें 👉 अब राशनकार्ड धारकों को मुफ्त में नहीं मिलेंगे चावल सरकार ने नियमों में कर दिया बड़ा बदलाव।
ट्राला के ब्रेक मारते ही घुसी कार मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कार के आगे एक ट्राला चल रहा था और कार के पीछे एक डंपर चल रहा था। ट्राला ने अचानक से ब्रेक लगा दिया जिससे तेज रफ्तार कार ट्राला में घुस गई। पीछे चल रहा डंपर चालक भी डंपर पर काबू नहीं कर पाया वह भी पीछे से कार में टकरा गया जिससे ट्राला और डंपर के बीच में कार चकनाचूर हो गई।
हादसे के बाद बुलाई गई क्रेन
बताया जा रहा है कि इस हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए जिससे कार के अंदर सवार लोग कार में ही बुरी तरह से फंस गए।
यह भी पढ़ें 👉 जोशीमठ, हेलंग में भर-भरा के आया पहाड़ी से मलवा सड़क निर्माण में लगे मजदूरों ने भाग कर बचाई अपनी जान।
राहगीरों ने कार में सवार घायलों को कार से बाहर निकालने का अथक प्रयास किया परन्तु सफलता नहीं मिल पाई। मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पनकी पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने क्रेन मंगवा कर कड़ी मशक्कत के बाद कार को काटकर मृतकों के शव को बाहर निकाला।
हादसे में इन छात्र-छात्राओं की हुई मौत
प्राप्त जानकारी के मुताबिक मृतकों में सीएस छात्रा आयुषी पटेल और गरिमा त्रिपाठी, थर्ड ईयर बीटेक छात्र सतीश, फोर्थ ईयर छात्र प्रतीक सिंह और कार के ड्राइवर विजय साहू की मौके पर ही मौत हो गई।