यहां मामूली विवाद में की भाई की हत्या।

न्यूज़ 13 प्रतिनिधि देहरादून:-

देहरादून/ कालसी क्षेत्र में घरेलू काम को लेकर हुए विवाद में अपने भाई की हत्या करने वाले आरोपी भाई को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 9 अगस्त को थानाध्यक्ष कालसी को हरबर्टपुर के लेहमन अस्पताल में एक व्यक्ति के संदिग्ध हालत में उपचार के लिए एडमिट और बाद में उसकी मृत्यु की मृत्यु की सूचना मिली थी। थानाध्यक्ष कालसी ने अस्पताल के दौरे के बाद इसकी सूचना सीओ विकासनगर को दी। मृतक की पहचान हृदय प्रकाश निवासी ग्राम भराया धनपोऊ खत लखवाड़ थाना कालसी के रूप में हुई। मृतक के शरीर पर चोटों के निशान थे, लेकिन उसके परिजनों का कहना था कि हृदय प्रकाश द्वारा कमरे में कुंडी लगाकर आत्महत्या की है।

यह भी पढ़ें 👉 : इन जनपदों में भूस्खलन के खतरों का LIDAR सर्वे जारी।

मामला संदिग्ध लगने पर 10 अगस्त को थानाध्यक्ष कालसी ने फॉरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल ग्राम भराया धनपोऊ लखवाड़ का निरीक्षण कर पाया, कि घटनास्थल वाले कमरे को घटना के बाद धोया गया है। इधर मृतक के पुत्र दिनेश प्रकाश अपने पिता की हत्या के संबध में तहरीर दी थी। पुलिस ने जांच के आधार पर मृतक के भाई लूदर प्रकाश से पूछताछ की गई और सख्ती से पूछताछ करने पर उसने अपने बड़े भाई हृदय प्रकाश की चापड़ से गला रेत कर हत्या करने की बात स्वीकार की गई। उसे गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त चापड़ (धारदार हथियार), तथा घटना के समय मृतक द्वारा पहने कपड़े घटनास्थल के पास से ही छुपाए गए स्थान से बरामद किये गये। उसने बताया कि किसी बात को लेकर उन दोनों में विवाद हो गया था, जिससे आवेश में आकर उसने अपने भाई की हत्या कर दी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *