चंपावत/ सोमवार सुबह ब्रेक फेल होने के कारण बस पलट गई। दिल्ली से पिथौरागढ़ जा रही बस संख्या UK07PA3201 टनकपुर – चम्पावत के बीच सिंन्याड़ी के समीप अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई। यात्रियों से मिली जानकारी के मुताबिक बस पलटने का कारण ब्रेक फेल होना बताया जा रहा है। बस पलटते ही यात्रियों में चीख पुकार मच गई और सूचना मिलते ही आसपास के लोग इकट्ठा हो गए। स्थानीय लोगों द्वारा यात्रियों को बस से बाहर निकाला गया। सूचना के बाद पुलिस टीम भी फौरन मौके पर पहुंच चुकी थी।
बताया जा रहा है, इस बस में 26 यात्री सवार थे। बताया जा रहा है बस काफी पुरानी है। बस में सवार सभी 26 यात्री सुरक्षित हैं और उन्हें दूसरी बस से पिथौरागढ़ भेजा गया । बताया जा रहा है बस ब्रेक फेल होते ही अनियंत्रित होने लगी थी, और चालक ने बस को नियंत्रित करने की तमाम कोशिस की लेकिन बस नहीं संभली। लेकिन चालक की सूझबूझ से 26 यात्रियों की जान बच गई और बड़ा हादसा होने से टल गया।