देहरादून/ राजधानी देहरादून में भी हल्द्वानी की तरह महिलाओं की सुरक्षा पर गंभीर सवाल उठाने वाला समाचार है। यहां एक युवती के साथ दूसरे समुदाय के बाइक सवार तीन युवकों द्वारा हाथ में कोई स्प्रे छिड़कने का प्रयास करते हुए छेड़छाड़ की घटना सामने आई है। युवती ने हिम्मत दिखाते हुए वहां से भागकर खुद को सुरक्षित किया, लेकिन इस घटना ने इलाके में हड़कंप मचा दिया। युवती की शिकायत पर कैंट थाने में मुकदमा दर्ज कर आरोपितों की तलाश शुरू कर दी गई है।
पुलिस व संबंधितों से प्राप्त जानकारी के अनुसार वनस्थली छात्रावास बल्लूपुर निवासी मीनाक्षी रावत ने बताया कि वह शिव मंदिर बल्लूपुर से अपने छात्रावास लौट रही थी। इस दौरान तीन युवक बाइक पर सवार होकर आए और उसके पास रुक गए। युवकों के हाथों में स्प्रे की बोतलें थीं। मीनाक्षी के अनुसार उनमें से एक युवक ने स्प्रे लेकर मीनाक्षी की ओर बढ़ने का प्रयास किया, लेकिन मीनाक्षी ने शोर मचाकर अपनी जान बचाई। शोर सुनकर आसपास के लोग जमा हो गए, जिससे युवक वहां से फरार हो गए। मीनाक्षी ने बताया कि इनमें से एक युवक उसी के मोहल्ले में रहने वाली एक युवती का पुरुष मित्र है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।इस घटना के बाद विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने कैंट थाने में प्रदर्शन कर आरोपितों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की मांग की। उनका आरोप है कि ये युवक गैर समुदाय से हैं और उन्होंने क्षेत्र में अराजकता फैलाई है। उन्होंने पुलिस से तत्काल कार्रवाई कर आरोपितों को गिरफ्तार करने की मांग की है।