यहां अपनी पत्नी व बच्चों को सुरक्षित जगह भेजकर बड़े भाई ने अपने दो भाईयों के परिवारों को की जिंदा जलाने की कोशिश।

न्यूज 13 ब्यूरो

यूपी/ गोरखपुर के चिलुआताल क्षेत्र के मजनू चौकी क्षेत्र से दहला गांव में शुक्रवार की रात बड़ा भाई अपने दो छोटे भाइयों के कमरे में आग लगाने के बाद बाहर से दरवाजा बंद करके फरार हो गया। आग से चटकी दीवार को किसी तरह तोड़कर दोनों भाई बाहर निकले और जान बचाई। हालांकि इस प्रयास में दोनों भाई, उनकी पत्नियां और बच्ची समेत पांच लोग झुलस गए। सभी घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। देर शाम पुलिस ने आरोपी भाई के खिलाफ केस दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें 👉 क्वारब, आवाजाही के लिए सड़क बंद होने के वावजूद पैसे लेकर वाहनों की आवाजाही करवा रहे थे पुलिस का जवान और होमगार्ड।

आरोप है कि दहला गांव निवासी बेचन निषाद पुत्र मुन्नीलाल ने सुनियोजित तरीके से दो दिन पहले अपनी पत्नी और बच्चों को ससुराल भेज दिया। शुक्रवार की रात वह छोटे भाइयों बृजेश निषाद और अरविंद के कमरे में आग लगाने के बाद बाहर से ताला बंद करके फरार हो गया।

यह भी पढ़ें 👉 उत्तराखंड में निकाय चुनाव पर छिड़ा सियासी संग्राम करन माहरा ने रोस्टर पर छेड़छाड़ के लगाए आरोप।

बृजेश निषाद अपनी पत्नी मधु और तीन साल की बेटी ऋद्धिमा के साथ सोए थे। छोटे भाई अरविंद की दस दिन पहले ही शादी हुई है। वह अपनी पत्नी माला देवी के साथ दूसरे कमरे में सो रहा था। कमरे में आग फैलने के बाद जब दोनों भाइयों की नींद खुली तो वे चीखने-चिल्लाने लगे। दरवाजा बाहर से बंद होने की वजह से कोई रास्ता नहीं सूझ रहा था। कमरों में आग पकड़ने से दीवार फटने लगी। इसके बाद दीवार तोड़कर किसी तरह से दोनों भाई और उनका परिवार बाहर निकला। हालांकि तब तक बृजेश और अरविंद के अलावा उनकी पत्नियां और बच्ची झुलस गई। सभी का मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है।

यह भी पढ़ें 👉 धोखाधड़ी, उत्तराखंड में पहाड़ी हिन्दू बताकर धूमधाम से की शादी दुल्हन ससुराल पहुंची तो लड़का निकला मुसलमान।

इस मामले में माला के बड़े भाई झंगहा बोहाबार निवासी संतोष साहनी ने शुक्रवार को चिलुआताल थाने में आरोपी बेचन निषाद, उसकी पत्नी शांति निषाद और अन्य सहयोगियों के खिलाफ हत्या के प्रयास और आगजनी का केस दर्ज कराया है। पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है। इस मामले में एसपी नॉर्थ जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि आरोपित भाई पर केस दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही है जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा। तभी पता चल पाएगा कि वह अपने सगे भाइयों की आखिर जान क्यों लेना चाहता था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *