हरिद्वार/ अभी-अभी हरिद्वार टू दिल्ली हाइवे पर बड़ा हादसा सामने आया है यहां एक बाइक सवार की कार से आमने-सामने की टक्कर हो गई। जिसमे रोंग साइड से आ रहा बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। कार ड्राइवर को भी मामूली चोटे आई है।
जानकारी के अनुसार रविवार देर शाम को भगवानपुर बाईपास बिझोली के पास हरिद्वार- दिल्ली हाइवे पर एक स्प्लेंडर बाइक UK08BB0898 का एर्टिगा कार UK07TD8832 से आमने सामने की टक्कर हो गई। दुर्घटना में बाइक सवार व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। कार सवार ऋषिकेश से दिल्ली ज़ा रहा था। तभी उसके सामने रॉन्ग साइड से बाइक सवार आ गया। जिस कारण दोनों में भिड़ंत हो गई। कार के ड्राइवर को भी चोटे आई है। वही, सुचना मिलने पर मौक़े पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया है।