पिथौरागढ़/ थल तहसील क्षेत्र में बरड़ गाड़ नदी में 42 वर्षीय एक महिला चौसाला निवासी तारा देवी की बहने से मौत हो गई। महिला का शव तीन दिन बाद बरामद हुआ है। पुलिस ने पंचनामा की कार्रवाई के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मृतक महिला के पति लक्ष्मण सिंह के मुताबिक बीते 26 जुलाई को उनकी पत्नी सुबह अपनी बड़ी बहन से मिलने हीपा को जा रही थी। रास्ते में बरड़ गाड़ नदी पार करते समय उसका पैर फिसल गया और वह असंतुलित होकर नाले में बह गई। जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट थल पुलिस को दी गई। सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष अंबी राम के नेतृत्व में एक टीम गठन कर महिला की खोजबीन शुरू की गई।
पुलिस द्वारा लगातार किए गए प्रयासों के चलते बीते दिवस रविवार को एसआई विनोद भट्ट व उनकी टीम को बरड़ गाड़ नदी में महिला का शव दिखाई दिया। टीम ने शव को बाहर निकाला और पंचनामा की कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। महिला की मौत से क्षेत्र में शोक की लहर है और परिजन सदमें में हैं।