यहां छात्रों के झगडे में सुलह कराना महिला को पड़ा भारी गोली मारकर कर दी निर्मम हत्या।

न्यूज 13 ब्यूरो लखनऊ/ उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में दर्दनाक घटना ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़ा कर दिया है आम नागरिक अपने ही घर में सुरक्षित नहीं रहे। सड़क पर झगड़ा होने पर छात्रों को समझाने में महिला की जान चली गई।शनिवार की रात लखनऊ के सैरपुर क्षेत्र में दिल को दहला देने वाली घटना हो गई यहां एक महिला को सिर्फ इतनी सी बात को लेकर अपनी जान गंवानी पड़ी थी उसने सड़क पर झगड़ रहे लोगों का विरोध किया था।

छत पर खड़ी महिला को मारी गोली

दरअसल सैरपुर के ब्रज धाम कॉलोनी के रहने वाले श्याम जी श्रीवास्तव अपनी 43 वर्षीय पत्नी सारिका श्रीवास्तव के साथ भोजन के बाद छत पर टहलने के लिए गए हुए थे।

यह भी पढ़ें 👉 हल्द्वानी, तीन दिन से लापता 9वीं के छात्र को पुलिस ने दिल्ली से खोज निकाला।

इसी बीच घर के सामने स्थित प्राइवेट हॉस्टल के बाहर कुछ लोग आपस में लड़ाई झगड़ा कर रहे थे अत्यधिक शोर से परेशान पति-पत्नी ने उन्हें शांत रहने के लिए कहा नहीं मानने पर पुलिस को सूचना देने की चेतावनी दी जिससे आपस में झगड़ रहे लोगों ने छत के तरफ तमंचा करके फायर कर दिया। दबंगों के द्वारा चलाई गई गोली सारिका के सीने में लगी। पति श्याम जी श्रीवास्तव ने पत्नी को तत्काल अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।

विवाद का अड्डा बना हॉस्टल

मामले में श्याम जी श्रीवास्तव ने बताया कि मकान के सामने कमरे को हॉस्टल के रूप में प्रयोग किया जा रहा है जहां आए दिन विवाद हुआ करता है।

यह भी पढ़ें 👉 अल्मोड़ा जिले के रवि की MY II में खुल गई किस्मत 3 करोड़ के साथ जीते थार, बुलेट और मोबाइल।

इससे पहले कई बार इन लोगों का आपस में विवाद की स्थिति देखी गई है। मामले में कोई ठोस कार्रवाई न होने की वजह से आज इतनी बड़ी घटना हो गई।

परिजनों का हंगामा घटना के बाद

मृतका के परिवार वालों ने केजीएमयू अस्पताल परिसर में हंगामा करते हुए आरोपियों के खिलाफ कड़ी से कडी कार्रवाई की मांग की मामले में पुलिस ने कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

क्या कहती है पुलिस

मामले में पुलिस का कहना है कि थाना सैरपुर क्षेत्र में महिला को गोली लगने की जानकारी मिलते ही तत्काल केजीएमयू अस्पताल पहुंचाया गया

यह भी पढ़ें 👉 उत्तराखंड में यहां 12वी में पढ़ने वाले किशोर ने नौवीं कक्षा में पढ़ने वाली किशोरी से किया दुष्कर्म 6 महीने की गर्भवती होने पर खुला राज।

डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया अनीता नायक होस्टल में लड़कों के बीच आपस में किसी बात को लेकर लड़ाई झगड़ा हो रहा था मामले में महिला बीच-बचाव करने लगी जिसमें उनको गोली लग गयी। हॉस्टल के कुछ संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *