ऋषिकेश/ सिख पर्यटक ने दूसरी कार का शीशा भी तोड़ दिया। इस दौरान दूसरी कार में बैठे लोग भाग गए। इस दौरान एक लड़की तलवार की चपेट में आने से घायल हो गई। उत्तराखंड के ऋषिकेश में चंद्रभागा पुल के समीप एक सिख पर्यटक ने तलवार लहराकर जमकर उत्पात मचाया। तलवार की चपेट में आने से एक लड़की घायल हो गई। पुलिस का कहना है कि सिख यात्री की धर पकड़ के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। रविवार देर शाम चंद्रभागा पुल के समीप एक सिख पर्यटक की कार को एक अन्य कार से हल्की खरोंच लग गई।
इससे नाराज सिख पर्यटक ने कार से उतर कर हाथ में तलवार लेकर जमकर उत्पात मचाया। सिख पर्यटक ने दूसरी कार का शीशा भी तोड़ दिया। इस दौरान दूसरी कार में बैठे लोग भाग गए। सिख पर्यटक के तलवार लहराने पर यहां मौजूद एक लड़की तलवार की चपेट में आ गई। बताया जा रहा है कि लड़की को पांच टांके लगाए गए हैं। कोतवाल आरएस खोलिया ने बताया घटना की जानकारी मिली है। कार नम्बर के आधार पर सिख पर्यटक की तलाश की जा रही है।