कानपुर/ उत्तर प्रदेश के कानपुर से हैरान कर देने वाली ख़बर है कानपुर पुलिस कमिश्नरेट में एसीपी रैंक के अधिकारी पीपीएस मोहसीन खान पर छात्रा ने यौन शोषण का इल्ज़ाम लगाया है। आईआईटी कानपुर में पढ़ने वाली छात्रा ने एसीपी मोहसिन खान पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है।
मामले में एसीपी के ख़िलाफ़ कल्याणपुर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले में कार्यवाही करते हुए आरोपी एसीपी का तबादला करके डीजीपी हेडक्वॉर्टर में अटैच किया गया है। इस बाबत जांच के लिए एसआईटी टीम गठित
कर दी गयी है। एडीसीपी ट्रैफिक अर्चना के नेतृत्व में एसआईटी टीम जांच करेगी। ऐसे हुआ सम्पर्क
बताया जा रहा है कि कानपुर आईआईटी में छात्रा पढ़ाई करती है एसीपी एक सब्जेक्ट से पीएचडी करने के लिए कानपुर आईआईटी में दाखिला लिए थे।
बताया जा रहा है कि एसीपी विवाहित है उन्होन
छात्रा से खुद को अविवाहित बता कर उसका शारीरिक शोषण किया है। आरोपी एसीपी ने खुद को अविवाहित बता कर छात्रा से शादी करने का झांसा देते हुए शोषण किया है।
बोली डीसीपी
मामले में डीसीपी साउथ आईपीएस अंकिता शर्मा ने बताया कि आईआईटी में पढ़ने वाली एक छात्रा कानपुर पुलिस कमिश्नरेट में तैनात एसीपी पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है। जिसमें तहरीर के आधार पर एसीपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।
मामले में जांच के लिए एसआईटी टीम गठित की गई है। ्एसआईटी टीम की प्रमुख एडीसीपी ट्रैफिक अर्चना बनाई गई। उनके नेतृत्व में टीम जांच करेगी। आरोपी एसीपी को तत्काल कानपुर कमिश्नरेट से हटा कर डीजीपी हेडक्वार्टर अटैक किया गया है।