यहां तेज़ रफ़्तार अनियंत्रित कार ने भाजपा नेता के साले की स्कूटी को मारी टक्कर 50 मीटर तक ले गई घसीटते हुए हादसे में 24 वर्षीय युवक की हुई दर्दनाक मौत।
यहां तेज़ रफ़्तार अनियंत्रित कार ने भाजपा नेता के साले की स्कूटी को मारी टक्कर 50 मीटर तक ले गई घसीटते हुए हादसे में 24 वर्षीय युवक की हुई दर्दनाक मौत।
बरेली/ यहां भाजपा नेता के साले की रविवार रात सड़क हादसे में मौत हो गई। वह स्कूटी से अपनी बहन के घर जा रहे था। सुभाषनगर में कार की टक्कर से वह लगभग 50 मीटर तक घिसटता चले गया। हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने कार को कब्जे में ले लिया।
रविवार रात साढ़े दस बजे सुभाषनगर क्षेत्र में बदायूं रोड पर बालाजी मंदिर के समीप यह हादसा हुआ। मंदिर वाली गली में रहने वाले भाजपा नेता केपी सिंह लोधी के साले सिरौली थाना क्षेत्र के गांव गुलड़िया गौरीशंकर के रहने वाले संजीव उम्र 24 वर्ष कुछ दिनों से उन्हीं के घर रह रहा था। वह आईवीआरआई में पशु चिकित्सा संबंधी प्रशिक्षण ले रहे थे।
रविवार रात संजीव स्कूटी से बहन के घर जा रहा था। बदायूं की ओर से आ रही कार ने स्कूटी को टक्कर मार दी। इससे संजीव तेज रफ्तार कार के साथ 50 मीटर तक घिसटते चला गया। रिश्तेदार संजीव को अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। संजीव राज्य के पशुधन मंत्री धर्मपाल सिंह का रिश्ते का भतीजा भी बताया जा रहा है।