हापुड़/ यहां एक मर्सिडीज-बेंज कार में अचानक भी आग लग गई हादसे में कार सवार बाल-बाल बच बचे घटना यूपी के हापुड़ कोतवाली क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग-9 स्थित गांव सबली अंडरपास के ऊपर राष्ट्रीय राजमार्ग की है सूचना पर मौके पर पहुंचे।
दमकमकर्मियों ने बमुश्किल आग पर काबू पाया। प्राप्त जानकारी के मुताबिक प्रथम दृष्टया शार्ट सर्किट से आग लगना प्रतीत हो रहा है। मामले की जांच कराई जा रही है। बताया जा रहा है कि दिल्ली निवासी मक्खन सिंह अपने साथी के साथ मुरादाबाद फार्म हाउस जा रहे थे।
दमकल कर्मियों ने मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। परन्तु तब तक कार पूरी तरह जल चुकी थी। फायर सेफ्टी ऑफिसर नरेश कुमार ने बताया कि प्राथमिक जांच में शॉर्ट सर्किट से आग लगने की बात सामने आई है। पुलिस मामले के अन्य पहलुओं पर भी जांच कर रही है।