मुरादाबाद/ ठाकुरद्वारा थाना क्षेत्र में तेंदुए से बाइक सवार टकरा गया इस हादसे में तेंदुए की मौत हो गई बाइक सवार और तेंदुआ सड़क पर दस मीटर की दुरी पर पड़े मिले दोनों लहूलुहान थे राहगीरों ने देखा तो जानकारी पुलिस को दी सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई।
गांव लौंकी खुर्द के समीप गुरुवार रात लगभग 9 बजे भोजपुर थाना क्षेत्र के ठिकारी गांव का साजिद बाइक से जा रहा था इसी बीच अचानक खेत से एक तेंदुआ तेजी से बाहर निकला और सड़क पार करने लगा इसी दौरान साजिद की बाइक से तेंदुआ टकरा गया साजिद सड़क पर गिर गया उसके सिर पर चोट लग गई।
इधर दुसरी ओर तेंदुआ भी गंभीर रूप से घायल हो गया उसके भी मुंह से खून निकल रहा था राहगीरों ने पुलिस को सुचना दी मौके पर पहुचे प्रभारी निरीक्षक विवेक शर्मा ने वन विभाग को इसकी जानकारी दी साजिद को उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया लेकिन हालत गंभीर होने के कारण उसे हायर सेंटर भेज दिया।
गया वन क्षेत्राधिकारी रवि कुमार गंगवार ने तेंदुए के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया तेंदुआ लगभग दो साल का बताया जा रहा है। वन क्षेत्राधिकारी रवि ने बताया कि तेंदुए की मौत का कारण पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के बाद ही पता चलेगा ठाकुरद्वारा की सीमा उत्तराखंड की सीमा से लगी हुई है जिसकी वजह से अक्सर इस तरफ जंगली जानवर आ जाते हैं।