यहां तेज़ रफ़्तार अनियंत्रित कार जा घुसी डीसीएम में एक ही परिवार के 4 लोगों की हुई दर्दनाक मौत।

न्यूज 13 ब्यूरो

उत्तर प्रदेश/ लखनऊ आगरा एक्सप्रेसवे पर एक तेज रफ्तार कार डिवाइडर को पार करते हुए दूसरी लेन में चल रहे डीसीएम में घुस गई जिससे एक ही परिवार के चार लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार देर रात आगरा के फतेहाबाद थाना क्षेत्र के अंतर्गत लखनऊ एक्सप्रेसवे पर माइलस्टोन 31 पर तेज रफ्तार कार डीसीएम से टकरा गई जिससे कार सवार पति पत्नी और दो बच्चों की की दर्दनाक मौत हो गई।

यह भी पढ़ें 👉 उत्तराखंड में जनवरी में बढ़ते तापमान को लेकर वैज्ञानिकों के साथ लोग भी हैं हैरान नहीं है अच्छे संकेत।

बताया जा रहा है कि कार सवार प्रयागराज महाकुंभ से वापस अपने घर लौट रहे थे।

मृतकों का विवरण

दिल्ली के उत्तम नगर सुभाष पार्क गली नंबर तीन के रहने वाले 42 वर्षीय ओमप्रकाश आर्य, 40 वर्षीय पूर्णिमा, 12 वर्षीय पुत्री अहाना और 4 वर्षीय बेटे विनायक के रूप में हुई है।जांच में जुटी पुलिस बताया जाता है कि दुर्घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रवाना कर दिया है वही मृतकों के परिजनों को घटना से अवगत करा दिया गया है। हालांकि यह हादसा किस कारण से हुआ कार दूसरे लेन में कैसे पहुंची यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस मामले के जांच में जुटी है।

यह भी पढ़ें 👉 देहरादून में भारतीय जनता पार्टी के पूर्व विधायक की बिटिया ने की आत्महत्या जांच में जुटी पुलिस।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक हादसा इतना जबरदस्त था की कार के साथ-साथ डीसीएम के भी परखच्चे उड़ गए कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। आशंका जताई जा रही है कि कार अत्यधिक तेज रफ्तार में होने के कारण बेकाबू होकर डिवाइडर को पार करके दूसरी लेन में पहुंच गई होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *