रुद्रपुर/ ऊधमसिंहनगर जिले के खटीमा में रविवार को कैंटर से खैर के 28 गिल्टे मिलने के मामले में तराई पूर्वी वन प्रभाग के वनाधिकारी संदीप कुमार ने खटीमा रेंज के वन दरोगा प्रवेश राणा को निलंबित कर दिया है। इसके अलावा लोहियोहेड मार्ग पर स्थित वन विभाग के बैरियर पर तैनात मोटेलाल यादव को गोला रेंज से अटैच कर दिया है।
गौरतलब है रविवार देर शाम वन विभाग की टीम ने पीलीभीत रोड पर गुरुद्वारे के समीप से खैर की लकड़ी से भरे एक ट्रक को पकड़ लिया था। मौका पाकर चालक और उसका साथी वहां से फरार हो गया था। वन विभाग ने खैर से भरे ट्रक को कब्जे में लेकर न्यूरिया के शहजाद के खिलाफ केस दर्ज कर लिया था। डीएफओ संदीप कुमार ने बताया कि जंगल से खैर के गिल्टे कैंटर में ले जाने के मामले में वन दरोगा प्रवेश राणा की भूमिका संदिग्ध पाई गई है।
इसे देखते हुए उन्हें निलंबित कर दिया है। खटीमा वन रेंज के बैरियर पर लापरवाही सामने आई है जिस कारण बैरियर पर तैनात मोटेलाल यादव को गोला रेंज से अटैच कर दिया गया है।