यहां सिपाही ने अपनी मंगेतर महिला सिपाही के सामने सर्विस रायफल से खुद को मारी गोली।

न्यूज़ 13 ब्यूरो:-

मुरादाबाद/ गलशहीद थाना क्षेत्र में रोडवेज पुलिस चौकी में मंगलवार दोपहर करीब दो बजे सिपाही कपिल कुमार ने अपनी मंगेतर महिला सिपाही के सामने सर्विस रायफल से खुद को गोली मार ली। सिर में गोली लगने से वह लहुलूहान होकर वहीं गिर गया। गोली की आवाज और महिला सिपाही की चीखपुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए। सूचना पाकर पहुंचे गलशहीद थाने के एसएसआई और अन्य पुलिसकर्मियों ने घायल सिपाही को कॉसमॉस अस्पताल में भर्ती कराया।

यह भी पढ़ें 👉 : बिना एक्सपायरी डेट की रखी कुल 56 किलो मिठाइयों को जब्त कर नष्ट करने के निर्देश, अनियमितता मिलने पर 16 व्यापारियों का चालान।

एसएसपी सतपाल अंतिल और एसपी सिटी ने घटना स्थल पर पहुंच कर फॉरेंसिक विभाग की फील्ड यूनिट बुलाकर जांच पड़ताल कराई। पुलिस ने मौके से रायफल को कब्जे में ले लिया है। घटना के समय मौके पर मौजूद कपिल की मंगेतर महिला सिपाही से पुलिस पूछताछ कर घटना का कारण तलाशने का प्रयास कर रही है। मेरठ के फलावदा थाना क्षेत्र के गांव नागौरी निवासी कपिल कुमार(26 वर्ष) 2018 बैच का सिपाही है। ढाई साल से वह गलशहीद थाने में तैनात है। पुलिस के मुताबिक इन दिनों कपिल की ड्यूटी गलशहीद के असालतपुरा निवासी जफर की सुरक्षा में थी। कुछ दिनों पहले ही उसकी शादी गलशहीद थाने में ही तैनात सहारनपुर निवासी 2021 बैच की सिपाही से तय हुई है।

दस नवंबर को उनकी सगाई होनी थी। बताया जा रहा कि मंगलवार को कपिल की मंगेतर महिला सिपाही ड्यूटी पर रोडवेज पुलिस चौकी पर थी। इसी बीच दोपहर करीब दो बजे कपिल भी चौकी पर पहुंचा। दोनों ने कुछ देर आपस में बात की। इसी दौरान कपिल ने सर्विस रायफल से खुद के सिर में गोली मार ली। इससे वहां हड़कंप मच गया। बाहर के लोग भी मौके पर जुट गए। घटना की जानकारी होते ही सीओ कटघर आशीष प्रताप सिंह, गलशहीद थाने के एसएसआई समेत अन्य पुलिसकर्मी मौके पर पहुंच गए। उसे कॉसमॉस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।

यह भी पढ़ें 👉 : आबकारी विभाग की अवैध शराब के खिलाफ ताबड़तोड़ छापेमारी।

उधर, घटना के बाद एसएसपी सतपाल अंतिल, एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने भी घटना स्थल का निरीक्षण किया। फॉरेंसिक विभाग की फील्ड यूनिट को मौके पर बुलाकर जांच पड़ताल कराई गई। उन्होंने अस्पतातल पहुंच कर घायल सिपाही का भी हाल जाना। एसएसपी सतपाल अंतिल के अनुसार गलशहीद थाने के रोडवेज चौकी पर सिपाही कपिल कुमार द्वारा खुद को गोली मारने की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंच कर सीओ ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना का कारण तलाशने के लिए एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह को जांच के आदेश दिए गए हैं। शुरुआती जानकारी की तस्दीक कराई जा रही है। मौके पर मौजूद महिला सिपाही से भी पूछताछ की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *