रूद्रपुर/ गत रात्रि किच्छा मार्ग पर किच्छा से रूद्रपुर को आ रही कार पीछे से केंटर की टक्कर के बाद आगे जा रहे अन्य वाहन से जा भिड़ी। इस दुर्घटना में कारकार चालक को उपचार के लिए निजी चिकित्सालय ले जाया गया। घटना के पश्चात मौके पर जाम लग जाने से वाहनों की लम्बी कतारें लग गई। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर वहां खड़े लोगों से घटना की विस्तार से जानकारी ली और मामूली रूप से घायल केंटर चालक को पूछताछ के लिए अपनी हिरासत में ले लिया। साथ ही यातायात सुचारू करवाया। जानकारी के अनुसार गत रात्रि किच्छा की ओर से कार संख्या यूके 06 एबी 2175 रूद्रपुर की ओर आ रही थी। बताया जाता है कि कार जब यहां बगवाड़ा के पास पहुंची तो पीछे से तेज गति से आ रहे केंटर संख्या यूके 01 सीए 0353 के चालक ग्राम मोनकोट बागेश्वर निवासी नवीन चौबे पुत्र गिरीश चन्द्र ने कार को पीछे से जोर से टक्कर मार दी।
जिसके बाद कार झटके के साथ आगे जा रहे अन्य वाहन के पीछे से जा भिड़ी। अचानक हुई इस दुर्घटना में दोनों बढ़े वाहनों के बीच में फंसकर कार के परखच्चे उड़ गये और कार चालक शारदा कालोनी ग्राम डिबडिबा निवासी उदयवीर सिंह पुत्र निर्मल सिंह गंभीर रूपए से घायल हो गया। आस पास खड़े लोगों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर कार चालक को गंभीर हालत में बाहर निकाल कर उपचार के लिए निजी चिकित्सालय पहंुचाया और मामले की सूचना पुलिस को दी। इधर घटना के बाद मौके पर जाम लग गया। मुख्य मार्ग के दोनों ओर वाहनों की लम्बी कतारें लग गई। कुछ ही देर में पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को मार्ग से हटाकर यातायात सुचारू करवाया और वहां मौजूद लोगों से घटना की विस्तार से जानकारी ली। पुलिस ने घटना में मामूली रूप से घायल हुए केंटर चालक नवीन को पूछताछ के लिए अपनी हिरासत में ले लिया है। जो घटना के समय नशे में होना बताया जा रहा है। उधर कार चालक की हालत चिंताजनक बताई जा रही हैं।