न्यूज़ 13 ब्यूरो/ हरियाणा के झज्जर जिले के बहादुरगढ़ क्षेत्र में उत्तराखंड मूल के एक व्यवसायी ने एक दिन पहले अपने पूरे परिवार (पत्नी और तीन बच्चों) की निर्मम हत्या करके घर में आग लगा दी और स्वयं भी जान देने का प्रयास किया। इस भयावह घटना का अनावरण हरियाणा पुलिस ने रविवार को कर दिया है।
पुलिस व संबंधितों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक उत्तराखंड के ऊधमसिंह नगर जिला मुख्यालय रुद्रपुर निवासी हरपाल सिंह बहादुरगढ़ में अपने परिवार के साथ रहकर ट्रांसपोर्ट का व्यवसाय करता था। शनिवार 22 मार्च को उसके घर में एक के बाद एक दो धमाके हुए और फिर घर में आग लग गई। पड़ोसियों ने तुरंत शोर मचाया और पुलिस व अग्निशमन विभाग को सूचना दी।
स्थानीय लोगों ने किसी तरह घर का दरवाजा तोड़कर हरपाल को बाहर निकाला। इसी बीच पुलिस और अग्निशमन दल भी मौके पर पहुंच गए। चार शव हुए बरामद, हरपाल घायल अवस्था में मिला
अग्निशमन कर्मियों ने आग पर काबू पाने के बाद घर के अंदर से हरपाल की पत्नी और उसके तीन बच्चों के शव बरामद किए। पुलिस ने छानबीन की तो पता चला कि धमाका घर में लगे एसी में हुआ था। हालांकि पुलिस ने जब जांच आगे बढ़ाई तो चौंकाने वाला सच सामने आया। हरपाल ने ही अपने परिवार का कर दिया खात्मा
जांच के दौरान पुलिस को हरपाल का 15 पृष्ठों का आत्महत्या पत्र मिला जिसमें उसने घटना की पूरी साजिश का खुलासा किया।
पुलिस के मुताबिक हरपाल ने पहले अपने परिवार को नींद की गोलियां खिलाई और जब वे गहरी नींद में चले गए तब उन पर धारदार हथियार से हमला करके उनकी निर्मम हत्या कर दी। इसके बाद हरपाल ने पेट्रोल छिड़ककर घर में आग लगा दी। आग में वह स्वयं भी झुलस गया था।
संपत्ति विवाद बना घटना का कारण
पुलिस के मुताबिक हरपाल का अपनी बहन और बहनोई के साथ संपत्ति को लेकर लंबे वक्त से विवाद चल रहा था। इस विवाद के कारण वह मानसिक रूप से काफी परेशान था। इसके अलावा व्यवसाय में भी उसे काफी नुकसान हो गया था। पारिवारिक और आर्थिक समस्याओं से तंग आकर उसने यह भयावह कदम उठाया। चिकित्सालय से भागा पुलिस ने किया गिरफ्तार घटना के बाद हरपाल को गंभीर अवस्था में पीजीआई चंडीगढ़ में भर्ती कराया गया जहां उसका उपचार चल रहा था।
स्वास्थ्य में सुधार होते ही वह चिकित्सालय से भाग निकला पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए उसे पकड़ लिया और न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया।
मृतकों की पहचान
घटना में हरपाल की पत्नी के अलावा उसके तीन बच्चों-जसकीरत कौर, सुखविंदर सिंह और चहर की मौत हो गई। पड़ोसियों ने बताया कि परिवार कुछ दिनों से आर्थिक तंगी और तनाव से जूझ रहा था।
पुलिस ने घर किया सील
पुलिस ने घटनास्थल को सील कर दिया है और फोरेंसिक टीम को साक्ष्य एकत्र करने के लिए बुलाया गया है।
पुलिस ने आरोपित हरपाल के विरुद्ध हत्या और आत्महत्या का प्रयास और आगजनी का अभियोग पंजीकृत कर लिया है। इस भयावह घटना के बाद से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। पड़ोसियों का कहना है कि हरपाल का परिवार काफी मिलनसार था परन्तु पिछले कुछ महीनों से वह तनाव में दिखाई दे रहा था।पुलिस का कहना है कि आरोपित के आत्महत्या पत्र और अन्य साक्ष्यों के आधार पर घटना की साजिश का पूरा अनावरण हो गया है। पुलिस अब आरोपित के विरुद्ध अदालत में आरोप पत्र दाखिल करने की तैयारी कर रही है।