न्यूज़ 13 ब्यूरो लखीमपुर खीरी/ उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में बड़ा हादसा हो गया दो बाइक पर सवार होकर अंतिम संस्कार से लौट रहे एक ही परिवार के चार लोगों की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। मृतकों में पति-पत्नी, पिता और बच्चा शामिल है। हादसा मैलानी थाना क्षेत्र के गोला खुटार नेशनल राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुआ है सभी मृतक भीरा थाना क्षेत्र के रहने वाले थे। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची।
पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। भीरा थाना क्षेत्र के सायपुर गांव निवासी शिव कुमार उम्र 35 वर्ष पत्नी राधा उम्र 30 वर्ष पिता राम अवतार उम्र 55 वर्ष और बेटा शिवांश उम्र 8 वर्ष वर्ष दो अलग-अलग बाइकों पर सवार होकर मंगलवार को मैलानी थाना क्षेत्र के संसारपुर गांव में अपने रिश्तेदार के घर अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए गए थे।
वापस आते वक्त संसारपुर से कुछ ही दूर गोला खुटार राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक रोडवेज बस ने दोनों बाइको को रौद डाला। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है हादसे को अंजाम देने वाली बस उत्तराखंड परिवहन निगम की बताई जा रही है। पुलिस ने बस को कब्जे में ले लिया है।
बस चालक इस ह्रदय विदारक घटना को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गया। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है। एसपी संकल्प शर्मा ने बताया कि घटना दुखद है। चारों लोगों के शवों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है बताया जा है की ऋषिकेश डिपों की यह बस रुपईडीहा से शिमला तक जाने वाली बताई जा रही है विस्तृत खबर की प्रतीक्षा है।