यहां भीषण सड़क हादसे में एक ही परिवार के 7 लोगों की हुई दर्दनाक मौत।

न्यूज़ 13 ब्यूरो

 जयपुर/ राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले में भीषण सड़क हादसे में एक ही परिवार के 7 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है।देर रात्रि को नोरंगदेसर गांव के समीप हुआ यह सड़क हादसा हुआ। दुर्घटना की सूचना पर हनुमानगढ़ एसपी और एसडीएम दुर्घटना स्थल पहुंचे। हादसे के बाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर लंबा जाम लग गया। प्राप्त जानकारी के मुताबिक इस दर्दनाक सड़क हादसे में मरने वाले सभी लोग एक ही परिवार के सदस्य थे।

यह भी पढ़ें 👉 उद्यान घोटाले में भाई का नाम जुड़ने पर रानीखेत विधायक ने रखा अपना पक्ष, कहा मेरी राजनीतिक छवि धुमिल करने के लिए मेरे खिलाफ रचा जा रहा है षड्यंत्र।

 ओवरटेक करते समय कार और ट्रक की आमने-सामने की जबरदस्त भिड़ंत हो गई। हादसे में मां, दो बेटे, दो बहुएं, पोता और पोती की मौत हो गई। हादसे में गंभीर घायल बालक आकाश और बच्ची मनराज को हायर सेंटर के लिए रेफर किया गया है। सभी मृतक टाउन थाना क्षेत्र के नोरंगदेसर गांव के रहने वाले है। यह भीषण हादसा राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले में हुआ। प्राप्त जानकारी के मुताबिक हनुमानगढ़ के टाउन थाना क्षेत्र के नोरंगदेसर के समीप शनिवार शाम कार और ट्रक में भीषण टक्कर हो गई। इसमें कार सवार 7 लोगों की मौत हो गई। हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंची टाउन पुलिस मृतकों की पहचान में जुटी है।

यह भी पढ़ें 👉 केदारनाथ में बर्फबारी के चलते मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, धाम में -4 डिग्री तापमान में काम करने में करना पड़ रहा है भारी मुश्किलों का सामना।

हादसा इतना भीसण था की घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने कड़ी मशक्त के बाद कार में सवार बच्चों महिलाओं और आदमियों को बाहर निकाला। आनन फानन में उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जिसमें एक युवती की हालत खराब होने की वजह से उसे हायर सेंटर रेफर किया गया है। साथ ही एक 3 वर्षीय बच्ची को कम चोटें लगी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *