रुद्रप्रयाग/ दुर्गाधार चोपता क्षेत्र के कुंडा दानकोट के समीप एक दर्दनाक सड़क हादसे में तीन युवकों की जान चली गई। शुक्रवार देर रात एक स्कूटी अनियंत्रित होकर गहरी खाई में समा गई जिसमें तीन युवक सवार थे। हादसे की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम रेस्क्यू के लिए मौके पर पहुंची लेकिन तमाम कोशिशों के बावजूद युवकों को बचाया नहीं जा सका।
जिला अस्पताल ले जाते ही डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलने पर एसडीआरएफ पोस्ट रतूड़ा से उपनिरीक्षक आशीष डिमरी के नेतृत्व में रेस्क्यू टीम तुरंत घटनास्थल की ओर रवाना हुई। हादसा बेहद भयावह था स्कूटी (संख्या- UK13B 2344) सड़क से लगभग 100 मीटर नीचे गहरी खाई में गिर गई थी। अंधेरा और दुर्गम परिस्थितियों के बावजूद एसडीआरएफ टीम ने मौके पर पहुंचकर डीडीआरएफ टीम के साथ संयुक्त रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया।
घंटों की मशक्कत के बाद तीनों युवकों को स्ट्रेचर के माध्यम से सड़क तक लाया गया और अस्पताल भेजा गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। हादसे में जान गंवाने वाले युवकों की पहचान अंकित उम्र 27 वर्ष टीटू उम्र 23 वर्ष और संदीप उम्र 27 वर्ष के रूप में हुई है तीनों रुद्रप्रयाग जिले के निवासी थे।