यहां 19 पेटी नकली शराब बरामद।

न्यूज़ 13 प्रतिनिधि हल्द्वानी:-

हल्द्वानी/ कोतवाली पुलिस और एसओजी के टीम ने अवैध तस्करी के खिलाफ चल जा रहे हैं अभियान के तहत बुधवार को 19 पेटी नकली शराब बरामद किया है. साथी पुलिस ने उत्तर प्रदेश बिजनौर के रहने वाले दो तस्करों को भी पड़ा है. एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा ने बताया कि त्यौहार की नजर अवैध शराब की तस्करी की सूचना पर पुलिस और एसओजी की टीम ने शहर में चलाई जा रहे हैं चेकिंग अभियान के दौरान एक होंडा सिटी कार को जब रोक कर तलाशी ली गई तो उसमें भारी मात्रा में देसी ब्रांड पुलिस पीटी शराब रखा हुआ था.पूछताछ में पता चला कि देसी ब्रांड का शराब नकली है जो बाहर से शहर के शराब दुकान के अनुज्ञापियों को देना था. जांच पड़ताल में सामने आया कि कार में रखी गई शराब उत्तराखंड की बाजपुर गुलाब मार्क का नकली शराब था।

यह भी पढ़ें 👉 : उतराखंड में ट्रेनिंग में फेल हुए 36 में से 35 नायब तहसीलदार अब दुबारा पास करानी होगी परीक्षा तभी मिलेगी जॉइनिंग।

बताया जा रहा कि पकड़े गए आरोपी काफी दिनों से नकली शराब के कारोबार कर रहे थे जहां पुलिस उनकी तलाश में जुटी हुई थी. पुलिस के जांच में खुलासा सामने हुआ है कि तस्कर उत्तर प्रदेश से नकली शराब लाकर उत्तराखंड के अलग-अलग क्षेत्र के कुछ सरकारी अनुज्ञापी को बेचते थे जिसे ऊंचे दामों में बेचकर मोटा मुनाफा कमा रहे थे। शराब अनुज्ञापियों को दुकानों में देते थे. फिलहाल पुलिस तस्करों से पूछताछ कर रही है कि शराब कहां-कहां सप्लाई करते हैं पकड़े गए आरोपों का नाम सतनाम सिह पु निवासी ग्राम कल्लू वाला लालबाग थाना रेहड़ जिला विजनौर, दीपक सिह रावत निवासी ग्राम पोखल आगर चक्की थाना गैरसैड़ जिला चमोली हाल पता ग्राम कल्लूवाला लालबाग थाना रेहड़ जिला विजनौर उत्तर प्रदेश के हैं। पूरे मामले में आबकारी विभाग के साथ-साथ पुलिस भी जांच कर रही है। आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *