उत्तराखंड में अगले 3 दिनों तक जारी रहेगा तेज़ बारिश का दौर, मौसम विभाग ने 6 जिलों के लिए जारी किया येलो अलर्ट।

न्यूज़ 13 प्रतिनिधि देहरादून

देहरादून/ मौसम विभाग ने आज शनिवार को भी राज्य में तेज बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है उत्तरकाशी, चमोली, बागेश्वर, रुद्रप्रयाग, चमोली, नैनीताल और चंपावत के कुछ क्षेत्रों में तेज बारिश के आसार हैं।

यह भी पढ़ें 👉 जिलाधिकारी वंदना सिंह ने 15 दिन में बरसात से हुए नुकसान की मांगी रिपोर्ट।

आने वाले दिनों की बात करें तो राज्य के सभी जिलों में अगले दो से तीन दिन कई दौर की तेज बारिश होने की संभावना है। वहीं देहरादून में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। कुछ क्षेत्रों में तेज और कुछ क्षेत्रों में हल्की बारिश हो सकती है।

यह भी पढ़ें 👉 उत्तराखंड में यहां छुट्टियां बिताने के बाद वापस ड्यूटी पर जा रहें भारतीय सेना का जवान होटल के कमरे में मिला पंखे से झुलता हुआ।

मलबा और बोल्डर आने से राज्य में 159 मार्ग पर आवागमन ठप है। इसमें बार्डर रोड, राज्य मार्ग से लेकर ग्रामीण मोटर मार्ग शामिल हैं। सबसे अधिक प्रभावित चमोली जिला है यहां पर 39 ग्रामीण मोटर मार्ग बंद हैं। सीमांत पिथौरागढ़ जिले में एक बार्डर रोड और 22 ग्रामीण मोटर मार्ग बाधित हैं। देहरादून जिले में मार्गों के हाल खराब हैं। यहां पर एक राज्य मार्ग और 20 ग्रामीण मोटर मार्ग बंद हैं। रुद्रप्रयाग में 11 ग्रामीण मोटर मार्ग, उत्तरकाशी में दो राज्यमार्ग, एक मुख्य जिला मार्ग और चार ग्रामीण मोटर मार्ग, नैनीताल में एक राज्यमार्ग और आठ ग्रामीण मोटर मार्ग, बागेश्वर में तीन मुख्य जिला मार्ग और चार ग्रामीण मोटर मार्ग बंद हैं।

यह भी पढ़ें 👉 लालकुआ, रनसाली रेंज में खैर व सागौन के तस्करों के खिलाफ उच्चाधिकारियों के आदेश के बाद भी नहीं की जा रही है कारवाही, आखिर किसे बचाने में लगें हैं रनसाली रेंज के अधिकारी।

अल्मोड़ा में एक मुख्य जिला मार्ग व चार ग्रामीण मोटर मार्ग, चंपावत में तीन और पौड़ी गढ़वाल में 17 ग्रामीण मोटर मार्ग बाधित हैं। ऊधम सिंह नगर में एक राज्य मार्ग और एक ग्रामीण मोटर मार्ग और टिहरी में एक राज्य मार्ग और 14 ग्रामीण मोटर मार्ग बंद पड़े हैं। इसके कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *