उत्तरकाशी/ यमुनोत्री धाम सहित आसपास के क्षेत्रों में भारी बारिश घरों- होटलों में घुसा पानी राष्ट्रीय राजमार्ग पर फैला मलबा बारिश के चलते राना चट्टी दागुडगांव निषणी सड़क से होते हुए मलबा और पानी राना गांव के कई घरों से होकर यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर फैल गया।
उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में मौसम ने फिर करवट बदली है। यमुनोत्री धाम सहित आसपास के गीठ पट्टी के 12 गांवों में भारी बारिश हुई है। जिसके चलते यमुनोत्री धाम के पड़ाव राना चट्टी, राना गांव में भारी मलबा और पानी लोगों के घरों और होटलों में घुस गया। वहीं यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर भी भारी मात्रा में मलबा फैल गया।
स्थानीय निवासी होटल व्यवसाई मुकेश चौहान ने कहा बारिश के चलते राना चट्टी, दागुडगांव निषणी सड़क से होते हुए मलबा और पानी राना गांव के कई घरों से होकर यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर फैल गया। जिससे अफरा-तफरी मच गई और लोग घरों से सड़कों पर आ गए।
जेसीबी मशीन से पानी को बस्ती से खड्डे की ओर मोड़ने का काम शुरू कर दिया है। बताया कि सड़क निर्माण कार्य एजेंसी की लापरवाही से पहले भी कई बार पानी व मलबा घरों और होटलों के साथ ही राष्ट्रीय राजमार्ग तक पहुंचा था।