उत्तराखंड के लिए आज भी भारी बारिश का अलर्ट जारी, जिलेवार पढ़िए मौसम विभाग का अपडेट।

न्यूज़ 13 प्रतिनिधि देहरादून

देहरादून/ उत्तराखंड के अधिकांश क्षेत्रों में आसमान में मानसूनी बादल छाने के साथ ही बारिश का दौर जारी है। पिछले 24 घंटे के अंदर पिथौरागढ़, चंपावत, देहरादून , पौड़ी, अल्मोड़ा और बागेश्वर जिले के तमाम क्षेत्रों में रिकॉर्ड बारिश दर्ज की गई है।

यह भी पढ़ें 👉 वन आश्रित समुदाय का उत्पीड़न बंद करे वन विभाग : जोशी।

मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक आज राज्य के अलग-अलग जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश जबकि कुछ क्षेत्रों में गरज-चमक के साथ बारिश के तीव्र दौर की संभावना है। जिसको लेकर येलो अलर्ट की चेतावनी जारी की गई है।

आज के मौसम का पूर्वानुमान

मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार आज शुक्रवार 19 जुलाई को उत्तराखंड के देहरादून, नैनीताल, चंपावत पिथौरागढ़ के साथ ही पौड़ी जिले के अधिकांश जगहों पर भारी बारिश की संभावना है।

यह भी पढ़ें 👉 केदारनाथ मंदिर के गर्भगृह में हुई सोना चोरी प्रकरण में शंकराचार्य के समर्थन में आये तीर्थ पुरोहित।

वहीं टिहरी, रुद्रप्रयाग, चमोली, उत्तरकाशी, बागेश्वर, अल्मोड़ा , हरिद्वार और उधम सिंह नगर जिले में अनेक स्थानों में हल्की से मध्यम बारिश जबकि कुछ इलाकों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है इन सभी जिलों को भी येलो अलर्ट पर रखा गया है।

बारिश में और तेजी के आसार

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉक्टर विक्रम सिंह के अनुसार 21 जुलाई से बारिश में और तेजी के आसार हैं।

यह भी पढ़ें 👉 धामी कैबिनेट की बैठक संपन्न, पढ़िए पूरी ख़बर।

उन्होंने बताया 21 और 22 जुलाई को अनेक जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। डॉ विक्रम सिंह ने बताया है कि फिलहाल अगले तीन-चार दिन उत्तराखंड में मानसून की एक्टिविटी तेज रहने की संभावना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *