उत्तराखंड में आज भी भारी बारिश का अलर्ट, कुमाऊं मंडल के लिए रेड तो गढ़वाल मंडल के लिए ऑरेंज अलर्ट।

न्यूज़ 13 प्रतिनिधि देहरादून

देहरादून/ उत्तराखंड में मानसून जमकर बरस रहा है पहाड़ से लेकर मैदान तक जमकर बारिश हो रही है आज बुधवार 3 जुलाई को राज्य के सभी 13 जिलों में भारी बारिश का अनुमान है। मौसम विभाग ने लोगों से सतर्क रहने को कहा है।

यह भी पढ़ें 👉 उत्तराखंड में यहां विजिलेंस ने जिला आबकारी अधिकारी को 70 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों दबोचा।

राज्य के 11 पहाड़ी जिलों में बारिश के दौरान लैंडस्लाइड और नदियों गदेरों के उफान पर आने की आशंका है। ऐसे में पहाड़ी सड़कों और संपर्क मार्गों पर चलने वाले यात्रियों से सावधान होकर यात्रा करने को कहा गया है। मौसम विज्ञान केंद्र ने कुमाऊं के कुछ जिलों में भारी बारिश का रेड और गढ़वाल के कुछ जिलों में तेज बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉 अल्मोड़ा जिले में यहां घर के समीप घास काट कर रही महिला को गुलदार ने किया गंभीर रूप से घायल, महिला को उपचार के लिए किया गया हायर सेंटर के लिए रेफर।

मौसम विभाग के मुताबिक नैनीताल, बागेश्वर, चंपावत, अल्मोड़ा, पिथौरागढ़ और ऊधमसिंह नगर जिले के कुछ इलाकों में तेज गर्जन के साथ भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। जबकि देहरादून समेत पौड़ी, टिहरी और हरिद्वार जिले में कहीं-कहीं बिजली चमकने के साथ
तेज बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉 दुखद, उतराखंड में यहां एएसआई की हुई करंट लगने से मौत, पुलिस महकमे में शोक़ की लहर।

इन सभी जिलों में कई दौर की तेज बारिश होने से जलभराव और भूस्खलन की समस्या हो सकती है। ऐसे में इन क्षेत्रों के लोगों को सतर्क रहने की हिदायत दी गई है। पर्वतीय क्षेत्रों में ज्यादा मात्रा में बारिश होने से अलकनंदा, पिंडर, मंदाकिनी, भागीरथी, यमुना, रामगंगा, गगास, कोसी, गौला, काली नदी, सरयू और गोमती का जलस्तर बढ़ा हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *