अल्मोड़ा जिले में भारी बारिश का अलर्ट।

न्यूज़ 13 प्रतिनिधि देहरादून:-

देहरादून/ भारत मौसम विज्ञान केन्द्र देहरादून, द्वारा 12.09.2024 को प्रातः 10:30 बजे जारी पूर्वनुमान के अनुसार दिनांक 12 सितम्बर 2024 को उत्तराखण्ड के जनपद चमोली, देहरादून, पौड़ी, पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा चम्पावत नैनीताल, उधम सिंह नगर तथा हरिद्वार एवं दिनांक 13 सितम्बर 2024 को उत्तराखण्ड के जनपद देहरादून, पौड़ी, बागेश्वर, चम्पावत, नैनीताल, उधम सिंह नगर तथा हरिद्वार में कहीं-कहीं बहुत भारी से अत्यन्त भारी वर्षा/कुछ जगह भारी से बहुत भारी वर्षा तथा कहीं-कहीं बहुत गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने / वर्षा के अति तीव्र दौर होने की सम्भावना व्यक्त की गई है, पूर्वानुमान के अनुसार दिनांक 12.09.2024 से 13.09.2024 तक जिले में लगातार अतिवृष्टि के कारण विभिन्न प्रकार की आपदायें यथा भूस्खलन, त्वरित बाढ़, बोल्डर गिरना, जल भराव, सड़क मार्ग बन्द आदि।

यह भी पढ़ें 👉 : बदरी-केदार में हुआ सीजन का पहला हिमपात, वादियां हुई खूबसूरत बड़ी ठंड।

घटनायें घटित हो सकती है किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना होने सम्भावना के दृष्टिगत रखते हुए सम्भावित दृष्टिकोण से जनपद के समस्त शासकीय/अशासकीय/निजी विद्यालयों (कक्षा 01 से 12 तक) संचालित समस्त शैक्षणिक संस्थाओं एवं समस्त आंगनबाड़ी केन्द्रों में दिनांक 13.09.2024 को 01 दिवसीय अवकाश घोषित किये जाने का निर्णय लिया गया है। अतः मौसम विभाग, द्वारा जारी चेतावनी को देखते हुए दिनांक 13 सितम्बर 2024 को जनपद अल्मोड़ा क्षेत्रान्तर्गत समस्त शासकीय/अशासकीय/ निजी विद्यालयों (कक्षा 01 से 12 तक) संचालित समस्त शैक्षणिक संस्थाओं एवं समस्त आंगनबाड़ी केन्द्रों में 01 दिवसीय अवकाश घोषित किया जाता है। विचलन की दशा में सम्बन्धित के विरूद्ध कार्यवाही अमल में लायी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *