उत्तराखंड में आज भी 6 जिलो के लिए भारी बारिश का अलर्ट इन जिलों में स्कूल व आंगनबाड़ी केंद्र बंद बरतें सावधानी।

न्यूज़ 13 प्रतिनिधि देहरादून

देहरादून/ उत्तराखंड में बारिश रुकने का नाम नहीं ले रही है। राज्य के कुमाऊं मंडल में बारिश का कुछ ज्यादा ही हो रही है। हालत ये है कि कुमाऊं में 48 घंटे से भी ज्यादा समय से बारिश रुकी नहीं है इसलिए मौसम विभाग ने यहां भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। हरिद्वार और ऋषिकेश में गंगा नदी का जल स्तर खतरे के निशान के करीब है। वहीं भारी बारिश के अलर्ट के बीच शनिवार को भी देहरादून, पिथौरागढ़ व बागेश्वर में स्कूल बंद किए गए हैं।

यह भी पढ़ें 👉 पिथौरागढ़, मुवानी एसबीआई की शाखा से 22 लाख रुपए चुरा कर नेपाल भागने वाला युवक चढ़ा एसएसबी के हत्थे।

साथ ही भारी बारिश की संभावना को देखते हुए येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी कर लोगों को सचेत रहने की अपील की है। इन दिनों राज्य के अधिकांश जिलों में जबरदस्त बारिश हो रही है। जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। कई संपर्क मार्ग मलबा और बोल्डर गिरने से लगातार बाधित हो रहे हैं। जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

यह भी पढ़ें 👉 उत्तराखंड में यहां भारी बारिश के बाद फटा बादल मां बेटी की घर में दबकर हुई मौत।

वहीं मौसम विभाग ने आज उत्तराखंड के देहरादून और बागेश्वर जिले में कहीं-कहीं गरज और आकाशीय बिजली चमकने के साथ भारी बारिश का अंदेशा जताया है। साथ ही मौसम विभाग ने इन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं मौसम विभाग के अनुसार राज्य के उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पौड़ी, नैनीताल और पिथौरागढ़ जनपदों में गरज और आकाशीय बिजली चमकने के साथ भारी बारिश का पूर्वानुमान जताया है। साथ ही राज्य के अन्य जिलों में भी बारिश होने की भविष्यवाणी की है।

यह भी पढ़ें 👉 यहां पेयजल लाईन को क्षतिग्रस्त करने पर मुकदमा दर्ज।

मौसम विभाग ने इन जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। पहाड़ों पर लगातार हो रही बारिश से रुद्रप्रयाग जनपद में बहने वाली अलकनंदा और मंदाकिनी नदियों ने रौद्र रूप अख्तियार किया हुआ हैं। पर्वतीय जिलों में हो रही वर्षा से शुक्रवार शाम गंगा उफान पर आ गई। जलस्तर चेतावनी स्तर 293 मीटर को पार कर गया। जिसे देखते हुए पुलिस प्रशासन की ओर से अलर्ट जारी किया गया। कंट्रोल मैसेज मिलने के बाद पुलिस ने कांवड़ यात्रियों को सतर्क किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *