रुद्रप्रयाग, दुखद फलई गांव के निवासी हवलदार कुलदीप सिंह भंडारी हुए शहीद।

न्यूज़ 13 प्रतिनिधि रुद्रप्रयाग

रूद्रप्रयाग/ उत्तराखंड का एक और लाल मां भारती की सेवा करते हुए अपने प्राण न्यौछावर कर दिए है। हमेशा ही भारत मां की रक्षा के लिए आगे रहने वाले देवभूमि के वीरों ने अपना बलिदान दिया है।

यह भी पढ़ें 👉 यहां घास लेने गई महिला पर भालू ने किया हमला, घायल महिला अस्पताल में उपचाराधीन।

रूद्रप्रयाग के फलई गांव निवासी 35 असम रायफल में तैनात हवलदार कुलदीप सिंह भंडारी ऑपरेशन ड्यूटी के दौरान शहीद हो गए। वे शिलांग में तैनात थे। देर शाम को शहीद का पार्थिव शव सेना के हेलीकॉप्टर से जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचा है। आज पैतृक घाट पर शहीद कुलदीप भंडारी का सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉 सल्ट के दो स्कूलों में चोरी, मिड-डे-मील के राशन सहित गैस सिलेंडर उड़ाए।

बताया जा रहा है कि शुक्रवार को सेना के जवान किसी ऑपरेशन पर जा रहे थे। इसी बीच जवान कुलदीप भंडारी शहीद हो गए। फलई के ग्राम प्रधान विजयपाल सिंह राणा का कहना है कि घटना के बारे में शुक्रवार दोपहर बाद सूचना मिली थी। लेकिन पुष्टि नहीं हो पाई थी।

यह भी पढ़ें 👉 अल्मोड़ा, सीओ रानीखेत ने कोतवाली रानीखेत का अर्द्धवार्षिक निरीक्षण कर दिए आवश्यक दिशा- निर्देश।

देर शाम तक सेना के हेलीकॉप्टर से शहीद के पार्थिव शव को जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचाने की बात कही गई। हवलदार कुलदीप भंडारी पिछले कुछ समय से शिलांग में तैनात बेटे के शहीद होने के बाद परिवार मे कोहराम मचा हुआ है वहीं दूसरी ओर पूरे क्षेत्र में भी शोक की लहर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *