


NEWS 13 प्रतिनिधि हल्द्वानी:-
कोरोना कर्फ्यू के दौरान आज 8:00 से 12:00 के बीच राशन और किराना स्टोर सहित ऑटोमोबाइल की दुकानों को खोले जाने के निर्देश के बाद बाज़ार में भारी भीड़ उमड़ गयी इस बीच गंभीर संक्रमण के परिणामों को देखने के बावजूद भी लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाई हर जगह सामान खरीदने को भारी भीड़ उमड़ गई और बाजारों में जाम की स्थिति बनी रही।
कोरोना संक्रमण के फैलते प्रसार को रोकने के लिए सरकार हर सम्भव लोगों को घर में रोकने की कोशिश कर रही है किन्तु आज बाज़ार में ठसाठस भीड़ देखकर यातायात की ड्यूटी में तैनात पुलिसकर्मियों के भी पसीने छूट गए किसी तरह प्रशासन ने हालात पर नियंत्रण करते हुए 12:00 बजे बाद दुकान व बाज़ार बंद करने का प्रयास किया गौरतलब है कि इस सप्ताह के कोविड-19 कर्फ्यू में केवल आज का दिन 8:00 बजे से 12:00 बजे तक राशन किराना व ऑटो मोबाइल की दुकान खोलने की परमिशन शासन और जिला प्रशासन द्वारा दी गई थी।



