हल्द्वानी/ परिवहन विभाग ने सख्त प्रवर्तन कार्रवाई करते हुए 71 वाहनों का चालान करते हुए 6 वाहनों को सीज कर दिया जिनमें 2 ऑटो और 4 भारी वाहन शामिल हैं। यह कार्रवाई नैनीताल और हल्द्वानी क्षेत्र में परिवहन अधिकारी एन.पी. आर्या और उनकी टीम ने की।
चेकिंग अभियान के दौरान वाहनों की ओवरलोडिंग, फिटनेस, परमिट, टैक्स और रिफ्लेक्टर जैसे नियमों के उल्लंघन पाए गए। ऑटो को आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत न करने पर सीज किया गया जबकि भारी वाहनों को ओवरलोडिंग के तहत निरुद्ध किया गया।
अभियान में सहायक परिवहन निरीक्षक गिरीश कांडपाल, देव सिंह, प्रवर्तन पर्यवेक्षक अनिल कार्की, अरविंद सिंह और महेंद्र कुमार ने सक्रिय भूमिका निभाई। संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) डॉ. गुरदेव सिंह ने बताया कि विभाग का यह अभियान सड़क सुरक्षा और नियम पालन सुनिश्चित करने के लिए चलाया जा रहा है जिससे भविष्य में भी जारी रखा जाएगा।