हल्द्वानी, बगावत की आहट से जमीन हिलती देख भाजपा ने वापस खींचे कदम नवीन बर्मा की ज्वाइनिंग टली।

न्यूज 13 प्रतिनिधि हल्द्वानी

 हल्द्वानी/ यहां से बड़ी खबर आ रही है हल्द्वानी के नगर निगम में मेयर के आरक्षण को लेकर ओबीसी वर्ग में जहां उत्साह देखा जा रहा था वही मुख्य विपक्षी पार्टी के समर्थक रहे नवीन वर्मा के भाजपा में जाने और उनके आज दोपहर बाद सदस्यता लेने की खबरों से जहां हल्द्वानी का तापमान चढ़ गया था। वही खबरें निकलकर आ रही है कि भारतीय जनता पार्टी के ओबीसी पदाधिकारियों के विरोध के चलते पार्टी को बैक फुट पर आना पड़ा और नवीन वर्मा की जॉइनिंग का कार्यक्रम फिलहाल टाल दिया गया है।

यह भी पढ़ें 👉 उत्तराखंड में यहां गौशाला में लगी भीषण आग जिंदा जले 12 मवेशी प्रशासन से मदत की गुहार।

वही ऐसा लग रहा है कि ओबीसी के आरक्षण को लेकर हल्द्वानी के बड़े नेताओं में भारी विरोध है परन्तु संगठन और सरकार के विरोध के लिए किसी ने मुंह नहीं खोला।
नगर निगम के आरक्षण विज्ञप्ति निकालने के बाद कांग्रेसी नेता नवीन वर्मा के भाजपा नेताओं के साथ संपर्क होने के साथ ही जिस तरह से उनके समर्थकों ने उनके भाजपा में शामिल होने की सूचनाएं फेसबुक के माध्यम से प्रसारित किया।

यह भी पढ़ें 👉 उत्तराखंड से दिल्ली आने वाले लोगों की बढ़ी मुश्किलें दिल्ली सरकार ने उत्तराखंड की बीएस-4 श्रेणी की बसों का दिल्ली में प्रवेश किया वर्जित।

उसका भारतीय जनता पार्टी के नेताओं और अन्य पिछड़ा वर्ग के पदाधिकारियो ने विरोध करते हुए कहा कि उन्हें अन्य पार्टी से लाया गया कैंडिडेट किसी भी सूरत से मंजूर नहीं होगा। इसके बाद भाजपा संगठन की जमीन हिलती हुई देख भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने फिलहाल नवीन वर्मा की जॉइनिंग को टाल दिया है। वही इस संबंध में जब भाजपा जिला अध्यक्ष और प्रदेश महामंत्री से उनकी जॉइनिंग के बारे में पूछा गया तो दोनों ने इस बारे में स्पष्ट बोलने से इनकार करते हुए कहा।

यह भी पढ़ें 👉 उत्तरकाशी में युवती के अश्लील फोटो व वीडियो वायरल करने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल।

कि आज वन मंत्री कॉर्बेट में एक कार्यक्रम में भागीदारी के लिए आ रहे हैं इसलिए संगठन उनके कार्यक्रम में व्यस्त है। परन्तु सूत्र यह बता रहे हैं कि संगठन ने फिलहाल इस कार्यक्रम से दूरी बना ली है और कार्यकर्ताओं का जवाब संगठन के ऊपर भारी पड़ा जिसकी वजह से फिलहाल कांग्रेस से भाजपा में आने वाले नवीन वर्मा की जॉइनिंग टल गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *