हल्द्वानी में सेवानिवृत्त खाधआपूर्ति अधिकारी पर लगा 8 वर्षीय छात्रा से छेड़छाड़ का आरोप पुलिस ने मुकदमा किया दर्ज।

न्यूज़ 13 प्रतिनिधि हल्द्वानी

हल्द्वानी/ मुखानी पुलिस थाने में एक सेवानिवृत्त खाद्य पूर्ति अधिकारी के विरुद्ध 8 वर्षीय छात्रा के साथ छेड़छाड़ करने के आरोप में पुलिस ने पॉक्सो अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया है। इस घटना को लेकर कॉलोनी के लोगों ने थाने में हंगामा किया और आरोपित पर कार्रवाई की मांग की। मामले की जांच महिला अधिकारी को सौंपी गई है।

यह भी पढ़ें 👉 बीएसएनएल के उपभोक्ताओं की लगातार बढ़ रही है संख्या, स्वदेशी 4जी नेटवर्क हुआ तैयार पढ़िए पूरी ख़बर।

पुलिस व संबंधितों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक मुखानी थाना क्षेत्र की रहने वाली 8 वर्षीय नाबालिग छात्रा बीते दिन अपनी दो सहेलियों के साथ स्कूल से छुट्टी के बाद घर जा रही थी। इसी बीच वह रास्ते में पूर्व खाद्य पूर्ति अधिकारी की दुकान पर चिप्स खरीदने के लिए रुकीं। आरोप है कि इस बीच रिटायर्ड अधिकारी ने एक छात्रा से छेड़छाड़ की और उसे दुकान के अंदर बुलाने की कोशिश की। जब छात्रा चिल्लाई तो उसकी सहेलियां दुकान में पहुंच गईं। इसके बाद छात्रा रोते हुए घर चली गई और अपने परिजनों को घटना की जानकारी दी।

यह भी पढ़ें 👉 उत्तराखंड बिजली विभाग का कारनामा, एसडीओ, जेई व संविदा कर्मचारी ने मिलीभगत करके लाखों के बकायेदारों से मोटी रिश्वत लेकर दे दिए नए कनेक्शन।

परिजनों ने कॉलोनी के लोगों के साथ थाने में हंगामा किया और आरोपित के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की। इसके बाद पुलिस ने सेवानिवृत्त अधिकारी गोपाल सिंह निवासी बिठौरिया नंबर 1 के विरुद्ध पॉक्सो अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया।

यह भी पढ़ें 👉 केदारघाटी में कई यात्री लापता, हेल्पलाईन नंबर जारी।

सीओ नितिन लोहनी ने बताया कि पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज कब्जे में ले ली है जिसमें चार बालिकाएं शनिवार दोपहर 1.42 बजे दुकान पर खड़ी दिखाई दे रही हैं। मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और जांच के बाद आरोपित को गिरफ्तार किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *