हल्द्वानी रानीखेत राष्ट्रीय राजमार्ग पर ट्रक व बाईक की जबरदस्त भिड़ंत, बाईक सवार चौखुटिया निवासी 33 वर्षीय युवक की मौके पर ही हुई मृत्यु।

NEWS 13 प्रतिनिधि अल्मोड़ा:-

रानीखेत हल्द्वानी मार्ग में पन्याली के पास एक मोटर साइकिल (UK06AK-0942) और ट्रक की भिड़ंत में चौखुटिया निवासी युवक दान सिह मेहरा निवासी ग्राम पुराना डांग पो0 भगोती उम्र 33 वर्ष की मृत्यु हो गयी।मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को 112 के माध्यम से पन्याली में ट्रक और मोटर साइकिल की टक्कर की सूचना मिली। जिस पर रानीखेत कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक राजेश यादव मय पुलिस बल के घटना स्थल पर पहुंचे। जहा चौखुटिया निवासी युवक दान सिह मेहरा गंभीर रूप से घायल पड़ा था।

युवक को 108 एम्बूलेंस के से राजकीय चिकित्सालय रानीखेत पहुँचाया लाया गया।यहा डॉक्टर द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया। राजकीय चिकित्सालय रानीखेत में मृतक का पंचायत नामा व पोस्टमार्टम किया गया।

मृतक युवक के पिता की तहरीर पर ट्रक सं0 HR38 AB-0337 के चालक ओमवीर सिह पुत्र सत्यवीर सिह निवासी ग्राम मल्लुगढ़ी पो0 गैरई थाना इगलास जिला अलीगढ़ (उ0प्र0) को पुलिस हिरासत में लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *