


NEWS 13 प्रतिनिधि हल्द्वानी:-
हल्द्वानी के गौलापार में आज पशुओं को जंगल में चुगाने गये एक ग्रामीण को बाघ ने उठा लिया। बहुत खोजबीन के बाद उनकी लहूलुहान शव झाड़ियों में पड़ी हुई मिली। घटना के बाद से क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है। पुलिस और वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में ले लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सुबह गौलापरा के जीतपुर कैक्वाल निवासी चरन सिंह सम्मल 60 वर्ष पास के ही किशनपुर रेंज के प्रातपपुर जंगल में मवेशियों को चराने के लिए ले गये थे। दोपहर करीब तीन बजे वह अपने दो साथियों के साथ मवेशियों को घर वापस लेने गए दोबारा गये। इसी बीच चनर सिंह पर अचानक एक बाघ ने हमला कर दिया। जिसमें उनकी मौत हो गई।






