अल्मोड़ा/ उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में लगातार हो रही बारिश से आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो गया है। गुरुवार से जारी बारिश के कारण अल्मोड़ा-हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग पर क्वारब के समीप भारी मलवा और पत्थर गिरने से सड़क पर यातायात पूरी तरह से बाधित हो गया है।
लगातार गिर रहे मलबे और पत्थरों के कारण सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई है। स्थानीय प्रशासन और अल्मोड़ा पुलिस मौके पर मौजूद है और सड़क को साफ कराने का प्रयास कर रही है।
पुलिस ने यात्रियों को वैकल्पिक मार्गों का इस्तेमाल करने की सलाह दी है। वहीं सुरक्षा की दृष्टि से राष्ट्रीय राजमार्ग के दोनों ओर बैरिकेडिंग की गई है ताकि किसी तरह की दुर्घटना न हो।