नैनीताल जिले के बेतालघाट क्षेत्र में घास लेने गई महिला को गुलदार ने किया घायल।

न्यूज़ 13 प्रतिनिधि नैनीताल

 नैनीताल/ जिले के बेतालघाट क्षेत्र के ग्राम घोड़िया हल्सों में एक महिला पर गुलदार द्वारा हमला करने की घटना हुई है। गनीमत रही कि महिला के चीखने और अन्य महिलाओं के शोर मचाने से गुलदार महिला को छोड़ जंगल में भाग गया इससे महिला की जान बाल- बाल बच गयी। प्राप्त जानकारी के मुताबिक क्षेत्र में गुलदार काफी दिनों से सक्रिय है।

यह भी पढ़ें 👉 बड़ी खबर, नीरज फॉरेस्ट रिजॉर्ट में रात के अंधेरे हो रहा था अवैध कृत्य, पुलिस ने डांसर 4 क्रू पीयर सहित 27 लोगों को किया गिरफतार।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक गुरुवार सुबह घोड़िया हल्सों गांव की निवासी 55 वर्षीय खष्टी देवी साथी महिलाओं के साथ पास के जंगल में घास लेने गयी थी। घास काटने के दौरान पहले से घात लगाए बैठे गुलदार ने खष्टी पर पीछे से हमला कर दिया। इस पर खष्टी चीख पड़ी। उसकी चीख सुन साथी महिलाओं ने भी शोर मचाया। और गुलदार खष्टी को छोड़ कर जंगल की ओर भाग गया।

यह भी पढ़ें 👉 उतराखंड में यहां भालू ने महिला को किया गंम्भीर रुप से घायल, प्रशासन गम्भीर घायल महिला को एयरलिफ्ट कर हायर सेंटर भेजने की कर रहा है तैयारी।

गुलदार के हमले में खष्टी सिर व कंधे पर नाखून गढ़ने से गंभीर रूप से घायल हुई। उसकी साथी महिलाओं ने उसे घायलावस्था में गांव तक पहुंचाया। जहां से परिजन उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेतालघाट ले गये। जहां चिकित्सकों ने उपचार के बाद उन्हें घर भेज दिया। कोसी रेंज की वन क्षेत्राधिकारी सोनल पनेरु ने बताया कि महिला पर गुलदार द्वारा हमला किये जाने की सूचना मिली है। विभाग की टीम को मौके पर भेजा गया है। टीम की रिपोर्ट पर आवश्यक कार्रवाई की जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *