सरकार, सकार का जीरो टॉलरेंस का दावा खोखला सरकारी धन की हो रही लूट: कुंजवाल।

न्यूज 13 प्रतिनिधि अल्मोड़ा

अल्मोड़ा/ आरा सल्पड़ सड़क में मिट्टी पर हो रहा डामर
पूर्व विस अध्यक्ष को निरीक्षण में मिली खामी
अल्मोड़ा 13 अप्रैल : सरकार भ्रष्टाचार को लेकर जीरो टॉलरेंस का दावा तो कर रही है, लेकिन विकास कार्य में खुले आम चल रहे भ्रष्टाचार लेकर सरकार की चुप्पी पर उंगलियां उठनी स्वाभाविक। रविवार को पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल ने आरा सल्पड़ सड़क में हो रहे डामर का निरीक्षण किया तो सरकारी धन की गड़बड़ी सामने आ गई। कई स्थानों पर हाथ से ही डामर उखाड़ने लगा। मिट्टी के ऊपर डामर की परत बिछाकर सरकारी धन को ठिकाने लगाने का काम दिखा।

यह भी पढ़ें 👉 पुलिस परिवार के लिए दुःखद खबर बीमारी के चलते हरिद्वार में तैनात पौड़ी निवासी सिपाही की हुई मौत।।

मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस पिछले कुछ समय से सड़कों में घटिया डामरीकरण के आरोप लगा रहा है। पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल ने गत दिनों जैंती पीपली, दन्यां आरा सल्पड़, जैंती भनोली समेत अन्य सड़कों के पीएमजीएसवाई द्वारा पुनर्निर्माण में घटिया और गुणवत्ता विहीन कम होने का आरोप लगाया था। उसके बाद लोनिवि के मुख्य अभियंता कुमाऊं ने जैंती पीपली सड़क निर्माण का काम का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान घटिया काम होने की पुष्टि भी हुई, लेकिन अब तक न तो जिम्मेदारों के खिलाफ कार्रवाई हुई और न हीं मानक के मुताबिक काम की गुणवत्ता में सुधार हुआ। रविवार को गोविंद सिंह कुंजवाल ने आरा सल्पड़ सड़क का निरीक्षण किया। श्री कुंजवाल ने बताया जनता को साथ लेकर अब तक हुए डामरीकरण का तीन अलग-अलग स्थान पर निरीक्षण किया। श्री कुंजवाल ने बताया तीनों जगह पर बगैर औजार के छोटे बच्चों ने हाथ से ही डामर उखड़ दिया। ठेकेदार ने धूल मिट्टी हटाए बगैर डामर की परत बिछा दी गई। काम में मानक का ध्यान नहीं रखा। इसके लिए ठेकेदार और संबंधित अधिकारी जिम्मेदार हैं।

यह भी पढ़ें 👉 उत्तराखंड में यहां भीषण सड़क हादसे में हुई 3 लोगों की दर्दनाक मौत।

उन्होंने कहा सरकार भ्रष्टाचार को लेकर जीरो टॉलरेंस का दावा कर रही है, लेकिन दोषियों पर कार्रवाई करने से बच रही है। उन्होंने कहा विकास योजनाओं में घोटाले और गड़बड़ी को लेकर कांग्रेस लगातार लोकतांत्रिक तरीके से उजागर कर रही है, पर सरकार जनता के धन की खुली लूट को लेकर उदासीन है। श्री कुंजवाल ने कहा लोक निर्माण विभाग, जिला प्रशासन और सरकार ने कांग्रेस के आरोपों पर त्वरित जांच कर के खिलाफ कड़ी कारवाई नहीं की तो इस मामले को न्यायालय में ले जाएंगे। निरीक्षण के दौरान श्री कुंजवाल के साथ पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य हरीश जोशी, नंदा बल्लभ जोशी,पूरन सिंह बिष्ट, कुंदन सिंह, दिनेश भट्ट समेत कई प्रतिनिधि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *