चौखुटिया/ रंगभरी एकादशी तिथि के सुअवसर पर पुरुषों की खड़ी व महिलाओं की होली रंग छिड़कने व चीरबंधन के साथ शुरू हो गई है। यहां बैरती- पान क्षेत्र में वैदिक मंत्रोच्चारण एवं पूजा अर्चना के साथ होलिका ध्वजारोहण ( चीरबंधन) किया गया। इसके बाद गणेश, शिव- पार्वती, देवी माँ एवं कृष्ण कन्हैया की स्तुति करते हुए मंदिरों में सामूहिक खड़ी होली गायन हुआ। सिद्धी को दाता बिघ्न विनाशन, होली खेलैं गिरजापति नंदन
तथा दर्शन को तेरे आये अंबा जन तेरो .. आदि होलियां गाते हुए मंदिरों की परिक्रमा की गई। इस अवसर पर पान, बैरती, भैनर, धौंणा, डेंगुणा, सेलागढ़ी, गैराड़, चितैली, ककनर व उलैनी आदि गांवों के होलियारों ने शिरकत की। उधर रविवार से क्षेत्र में महिला- पुरुषों की दिन- रात की होलियां भी शुरू हो गई हैं। आज गैराड़ में संदीप व हेम पांडेय के आवास पर पुरुषों की बैठकी होली में क्षेत्र के जाने माने रंगकर्मी ललित त्रिपाठी की अगुवाई में होलियारों ने खूब रंग जमाया।
इस अवसर पर हरीश चन्द्र पांडेय, हरनाथ पांडेय, विनोद पाण्डेय, कैलाश पांडेय, पूरन बिष्ट, विन्देश्वरी पांडेय, लीलांबर पांडेय, उमेश पांडेय, कमल सिंह, महेश पांडेय, उमेश त्रिपाठी आदि ने संगत दी।