हल्द्वानी/ सुशीला तिवारी मेडिकल कालेज की स्थापना 1994 में हुई थी तभी ओपीडी पंजीकरण शुल्क पांच रुपये निर्धारित किया गया था। 30 साल से इसमें कोई बढ़ोतरी नहीं हुई थी लेकिन अब कैबिनेट ने इसमें चार गुना तक वृद्धि कर दी है।
कुमाऊं के साथ ही उत्तर प्रदेश के भी मरीजों पर पड़ेगा हल्द्वानी स्थित राजकीय मेडिकल कालेज कुमाऊं का सबसे बड़ा अस्पताल है। यहां कुमाऊं मंडल के छह जिलों के साथ ही उत्तर प्रदेश से भी मरीज आते हैं लेकिन सरकार ने इलाज में लगभग 30 प्रतिशत तक रेट बढ़ाकर इन मरीजों को बड़ा झटका दे दिया है। अब ये होंगे जांच शुल्क