नई दिल्ली/ उत्तर भारत के कुछ राज्यों में हुई बारिश ने ठिठुरन बढ़ा दी है। मौसम विभाग ने पूर्वी यूपी, बिहार, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में 11 दिसंबर तक सुबह के समय घना कोहरा छाए रहने का अनुमान जताया है। यहां पर हल्की बारिश भी हो सकती है। रायलसीमा, तमिलनाडु और केरल में अलग-अलग जगहों पर भारी बारिश की संभावना है।
तमिलनाडु के कोयंबटूर शहर के कुछ हिस्सों में शनिवार सुबह झमाझम बारिश हुई। बारिश की वजह से कुछ जगहों पर जलजमाव हो गया है।
दिल्ली में एक्यूआई बहुत खराब श्रेणी में
दिल्ली-एनसीआर में पिछले तीन दिनों से सर्दी बढ़ गई है। सुबह- सुबह हल्के से मध्यम स्तर का कोहरा पड़ रहा है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के मुताबिक दिल्ली के कई हिस्सों। वायु गुणवत्ता सूचकांक एक्यूआई बहुत खराब श्रेणी में बना हुआ है।
दिल्ली में शुक्रवार सुबह भी हवा की गुणवत्ता बेहद खराब श्रेणी में रही। मौसम विभाग ने दिन के समय आसमान साफ रहने का अनुमान जताया है।
राजस्थान में कड़ाके की सर्दी
राजस्थान में सर्दी जोर पकड़ने लगी है जहां सीकर का फतेहपुर पांच डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान के साथ राज्य में सबसे सर्द स्थान रहा। मौसम केंद्र जयपुर के मुताबिक फतेहपुर में रात का तापमान गिरकर पांच डिग्री सेल्सियस हो गया। वहीं सीकर और चुरू में न्यूनतम तापमान क्रमशः 6.0 और 6.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
इसी तरह बीती रात न्यूनतम तापमान संगरिया (हनुमानगढ़) में 7.1 डिग्री, पिलानी में 8.0 डिग्री, सिरोही में 8.7 डिग्री, गंगानगर में 9.3 डिग्री सेल्सियस रहा। अन्य स्थानों की बात की जाए तो न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस (जैसलमेर) और 15.8 डिग्री सेल्सियस (धौलपुर) में रहा।