गंगोलीहाट/ पोस्ट ऑफिस के ग्राहकों की प्राथमिक सूचना पर पुलिस ने पाताल भुवनेश्वर के पोस्ट मास्टर के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पाताल भुनेश्वर क्षेत्र के विभिन्न गांव के राकेश सिंह देउपा, सुंदर सिंह, भंडारी, दीवानी राम, धीरज सिंह, त्रिलोक सिंह, गोविंदी देवी, गोविंद सिंह सहित अनेक खाताधारकों ने पुलिस को दी अपनी प्राथमिक रिपोर्ट में कहा है कि वह कई वर्षों से आरडी, पीएलआई, एफडी, जमा करते आ रहे हैं।
उनके पासबुक में पोस्ट ऑफिस की मुहर और धनराशि का ब्यौरा अंकित है। समय पूरा होने के बाद जब खाताधारकों ने अपना पैसा वेडरोल करने की कोशिश की तो पोस्टमास्टर गायत्री देवी दशोनी पत्नी कल्याण सिंह दशोनी ने उनका पैसा नहीं लौटाया। खाताधारकों ने आरोप लगाया है कि जब भी पोस्ट मास्टर से पैसे की मांग की जाती है वे टालमटोल करती हैं। संदेह होने पर उन्होंने गंगोलीहाट मुख्य ब्रांच में अपने पैसे की जानकारी ली तो पता चला कि पोस्ट ऑफिस में, पासबुक के सापेक्ष काफी कम धनराशि जमा हुई है। खाताधारकों का कहना है की गायत्री देवी ने लाखों रुपयों का हेरफेर किया है।
थानाध्यक्ष मंगल सिंह ने बताया कि पाताल भुवनेश्वर के पोस्ट ऑफिस के पोस्ट मास्टर गायत्री देवी दशोनी के विरुद्ध गबन का अभियोग धारा 409 आईपीसी में पंजीकृत किया गया।
डाक निरीक्षक आयुष पांडेय ने कहा कि गायत्री देवी के खिलाफ विभागीय जांच शुरू हो गई है। नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
वही गायत्री देवी दशोनी ने कहा कि उन पर लगे हुए आरोप निराधार हैं कुछ लोग उन्हें फंसाने की कोशिश कर रहे हैं।