गंगोलीहाट, पोस्टमास्टर ने किया ग्राहकों के लाखों रुपयों का गबन, ग्राहकों ने कराई एफआईआर दर्ज।

न्यूज़ 13 प्रतिनिधि किशन पाठक गंगोलीहाट

गंगोलीहाट/ पोस्ट ऑफिस के ग्राहकों की प्राथमिक सूचना पर पुलिस ने पाताल भुवनेश्वर के पोस्ट मास्टर के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पाताल भुनेश्वर क्षेत्र के विभिन्न गांव के राकेश सिंह देउपा, सुंदर सिंह, भंडारी, दीवानी राम, धीरज सिंह, त्रिलोक सिंह, गोविंदी देवी, गोविंद सिंह सहित अनेक खाताधारकों ने पुलिस को दी अपनी प्राथमिक रिपोर्ट में कहा है कि वह कई वर्षों से आरडी, पीएलआई, एफडी, जमा करते आ रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉 उतराखंड में यहां विभागीय अधिकारियों की लापरवाही के चलते मौत के मुंह में बैठकर पढ़ने को मजबूर हैं नौनिहाल।

उनके पासबुक में पोस्ट ऑफिस की मुहर और धनराशि का ब्यौरा अंकित है। समय पूरा होने के बाद जब खाताधारकों ने अपना पैसा वेडरोल करने की कोशिश की तो पोस्टमास्टर गायत्री देवी दशोनी पत्नी कल्याण सिंह दशोनी ने उनका पैसा नहीं लौटाया। खाताधारकों ने आरोप लगाया है कि जब भी पोस्ट मास्टर से पैसे की मांग की जाती है वे टालमटोल करती हैं। संदेह होने पर उन्होंने गंगोलीहाट मुख्य ब्रांच में अपने पैसे की जानकारी ली तो पता चला कि पोस्ट ऑफिस में, पासबुक के सापेक्ष काफी कम धनराशि जमा हुई है। खाताधारकों का कहना है की गायत्री देवी ने लाखों रुपयों का हेरफेर किया है।

यह भी पढ़ें 👉 पिथौरागढ़, अनियंत्रित होकर 300 मीटर गहरी खाई में गिरे बाइक सवार, रात के घनघोर अंधेरे में एसडीआरएफ ने किया रेस्क्यू।

थानाध्यक्ष मंगल सिंह ने बताया कि पाताल भुवनेश्वर के पोस्ट ऑफिस के पोस्ट मास्टर गायत्री देवी दशोनी के विरुद्ध गबन का अभियोग धारा 409 आईपीसी में पंजीकृत किया गया।
डाक निरीक्षक आयुष पांडेय ने कहा कि गायत्री देवी के खिलाफ विभागीय जांच शुरू हो गई है। नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
वही गायत्री देवी दशोनी ने कहा कि उन पर लगे हुए आरोप निराधार हैं कुछ लोग उन्हें फंसाने की कोशिश कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *