गंगोलीहाट एन०एच०एम कर्मचारियों ने 9 सूत्रीय मांगों को लेकर बांह में काला फीता बांधकर दर्शाया विरोध।

NEWS 13 प्रतिनिधि किशन पाठक, गंगोलीहाट:-

सा.स्वा.केन्द्र गंगोलीहाट मे कार्यरत सभी (35) NHM कर्मचारियों द्वारा अपनी 9 सूत्रीय मांगो को लेकर आज बांह मे काला फिता बांधकर विरोध दर्शाया गया तथा आधे दिन के पश्चात कार्य बहिष्कार किये जाने का कार्यक्रम प्रस्तावित है। इस अवसर पर डॉ प्रदीप सिंह, डॉक्टर असलम खान, वीरेंद्र सिंह मेहरा कल्याण सिंह मेहता, कमलेश खाती, हिमानी पांडे, कौशलेश देऊपा, ज्योति कफ़लिया, ललित चंद, रंजना धानिक, अंजली पाठक, रेखा रावत सहित सभी एन०एच०एम कर्मी शामिल थे वक्ताओं का कहना था की सरकार द्वारा शीघ्र हमारी मांगों पर गौर नहीं किया गया तो दिनांक 28 एवं 29 मई को काले फीते बांधकर कार्य बहिष्कार किया जाएगा तथा 1 जून व 2 जून को सभी कर्मी होम आइसोलेशन में रहेंगे उसके बाद आगे की रणनीति तय की जाएगी इस अवसर पर एन०एच०एम की ब्लाक कार्यकारिणी का गठन किया गया जिसके लिए वीरेंद्र मेहता को अध्यक्ष रेखा रावत को उपाध्यक्ष कमलेश खाती कोषाध्यक्ष अवधेश कुमार कोमल आर्या को महासचिव नियुक्त किया गया इसके बाद एक ज्ञापन प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर पवन कार्की को दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *