गैरसैंण, भारी बारिश के बीच वन क्षेत्राधिकारी लोहवा प्रदीप गौड़ की देखरेख में हरेला पर्व मनाते हुए चारापत्ती व फलदार पौध रोपण कर की गई हरेला वन की स्थापना।

न्यूज़ 13 प्रतिनिधि चमोली:-

गैरसैंण/ आज दिनांक 18.07.2023 को लोहवा वन क्षेत्र गैरसैण के खनसर तथा कालीमाटी अनुभाग के वन कर्मियों के द्वारा ग्राम सारिंग गाँव में हरेला पर्व का आयोजन किया गया।

यह भी पढ़ें 👉 :  उतराखंड में यहां नशें में धुत युवतियों काटा जमकर हंगामा, पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज।

तथा “जल संरक्षण एवं जल धाराओं का पुनर्जीवन” के उद्देश्य से कंडारीखोड़ क0 सं0 17 में जिला पंचायत सदस्य बछुवाबाण श्री अवतार सिंह पुण्डीर की अध्यक्षता में विभिन्न प्रजाति के चारापत्ती एवम फलदार प्रजाति का रोपण कर हरेला वन की स्थापना की गई।

देखिए वीडियो>>>

तथा स्थानीय जनता से वन एवं पर्यावरण संरक्षण हेतु अपील की गई , इस दौरान सामाजिक कार्यकर्त्ता श्रीमती राधा बिष्ट, श्री खुशाल सिंह, महिला मंगल दल अध्यक्ष सारिंग गाँव श्रीमती धर्मादेवी, वन क्षेत्राधिकारी लोहवा प्रदीप कुमार गौड़, वन दरोगा शिव प्रसाद शर्मा, वन आरक्षी लक्षमण सिंह रावत, अंकित सिरस्वाल, विनोद कुमार, कुमारी प्रियंका तथा अन्य वन विभाग के कर्मचारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *