केदारनाथ से लेकर घनसाली तक आपदा ने मचाया है तांडव, बड़े-बड़े दावे करके जीतने वाले दोनों सांसद हैं गायब, पौड़ी से सांसद का चुनाव हार चुके गणेश गोदियाल लगातार राहत बचाव कार्य में ग्राउंड जीरो पर है शक्रिय।

न्यूज़ 13 प्रतिनिधि देहरादून

देहरादून/ उत्तराखंड में इस वक्त केदारनाथ से लेकर टिहरी जिले के घनसाली, बूढ़ाकेदार तक आपदा ने तांडव मचाया हुआ है। आपदा की इस घड़ी में स्थानीय सांसद ग्राउंड जीरो से नदारद हैं।

यह भी पढ़ें 👉 भतरौजखान, विगत दिनों पुलिस कर्मी को गम्भीर घायल करके फरार हुए शराब तस्कर को पुलिस ने किया गिरफतार

कांग्रेस के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी दिल्ली से केरल वायनाड तक पहुंच गए हैं परन्तु उत्तराखंड के सांसदों को दिल्ली से ढाई घंटे की दूरी पार कर उत्तराखंड आने का वक्त नहीं मिल पा रहा है। ग्राउंड जीरो से गायब रहने वाले इन्हीं सांसदों का लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान दावा था कि अब गढ़वाल की चिंता उन पर छोड़ दी जाए।

यह भी पढ़ें 👉 बड़ी खबर, सरकारी राशन की कालाबाजारी करने वाला निकला बीजेपी का नेता, 3 साथियों संग किया गया गिरफतार बीजेपी में मचा हड़कंप।

उधर जनता ने चिंता इनके भरोसे छोड़ दी अब आपदा में सांसदों ने जनता को राम भरोसे छोड़ दिया। केरल वायनाड में आई आपदा को लेकर सोशल मीडिया पर दुख जताने वाले सांसदों के मुंह से उत्तराखंड की इस आपदा को लेकर दो बोल भी नहीं फूट रहे।सोशल मीडिया पर कांग्रेस नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के केरल वायनाड की आपदा में ग्राउंड जीरो पर पहुंचने पर उन्हें शाबाशी दी जा रही है तो हिमाचल मंडी से भाजपा सांसद कंगना राणौत के आपदा ग्रस्त क्षेत्र से दूर रहने पर उन्हें खरी खोटी सुनाई जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉 रानीखेत के भटकोट निवासी मां बेटे की दिल्ली उत्तर प्रदेश सीमा पर नाले में डूबकर हुई मौत।

अब इस बहस में उत्तराखंड के सांसदों की भी सोशल मीडिया पर जमकर खिंचाई हो रही है। घनसाली बूढ़ाकेदार क्षेत्र में आई आपदा को लेकर सांसद मालारानी राज्य लक्ष्मी पूरी तरह बेफिक्र नजर आ रही हैं। हमेशा की तरह क्षेत्र में बने हुए हैं। राहत एवं बचाव कार्य में भी लगातार सक्रिय हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *