देहरादून/ गाड़ियां टकराने पर हुए विवाद में शराब के नशे में धुत्त एक सिपाही ने डंडा मार कर युवक का सिर फोड़ दिया।
घटना के बाद महिला पार्षद ने जमकर हंगामा करते हुए सिपाही को जमकर खरी-खोटी सुनाई। प्रत्यक्षदर्शियों ने इसका वीडियो बना लिया। मामला राजधानी देहरादून का है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो का संज्ञान लेते हुए पुलिस कप्तान अजय सिंह ने आरोपी सिपाही को सस्पेंड कर दिया। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में कैंट क्षेत्र की महिला पार्षद एक सिपाही को जमकर खरी खोटी सुनाती हुई नजर आ रही है। और उसके पास में ही एक युवक लहू लुहान हालत में खड़ा है।
जिसके सर से खून बह रहा है। मामले की जानकारी लेने पर पता चला कि दो गाड़ी आपस में टकराने के बाद सिपाही ने आपा खो दिया और युवक के सिर पर डंडे से हमला करके उसे लहू लुहान कर दिया। एसएसपी अजय सिंह ने पूरे मामले का संज्ञान लेते हुए जांच कराई
तो पता चला कि सिपाही सीओ प्रेमनगर कार्यालय में तैनात शैलेंद्र सिंह है। सिपाही के शराब के नशे में होने की बात भी सामने आई। एसएसपी अजय सिंह ने सिपाही को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए जांच सीओ सिटी को सौंप दी है।