मित्र पुलिस पर लगा मारपीट का आरोप, पुलिसकर्मी पर कारवाही न होने पर दी आत्महत्या की धमकू

न्यूज़ 13 प्रतिनिधि हरिद्वार

 हरिद्वार/ यहां एक युवक ने पुलिसकर्मी पर मारपीट का आरोप लगाया है पीड़ित ने मामले की शिकायत अपर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में की।

यह भी पढ़ें 👉 पिथौरागढ़, भीषण सड़क दुघर्टना में 2 लोगों की मौके पर ही हुई दर्दनाक मौत।

और साथ ही कार्यवाही न होने पर आत्महत्या की चेतावनी दी है।

पुलिसकर्मी पर लगाए मारपीट के आरोप

मामला कोतवाली क्षेत्र के महाराजपुर कलां गांव का है। गांव निवासी मनीष ने अपर पुलिस अधीक्षक मनोज ठाकुर के कार्यालय में शिकायत पत्र दिया। पीड़ित ने बताया कि 27 दिसंबर को वह गांव स्थित शिव मंदिर में भंडारे की तैयारी कर रहा था।

यह भी पढ़ें 👉 कोरोना के पूरे देश में 702 नए मामले आए सामने पिछले 24 घंटे में 6 लोगों की मौत।

इसी बीच रंजिश रखने वाला गांव निवासी युवक मंदिर में पहुंचा और उससे गाली-गलौज शुरू कर दी।
एक्शन न लेने पर दी आत्महत्या की चेतावनी

इस बीच मनीष ने रायसी पुलिस चौकी में तैनात अपने जीजा के दोस्त पुलिसकर्मी को मौके पर बुलाया। आरोप है कि वह पुलिसकर्मी उसे चौकी ले आया और उसकी पिटाई कर दी। मनीष ने पुलिसकर्मी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

यह भी पढ़ें 👉 पिथौरागढ़ से टनकपुर जा रही 22 यात्रियों से भरी बस के हुए ब्रेक फेल यात्रियों में मची चीख पुकार।
मनीष ने चेतावनी दी कि मामले में कार्रवाई नहीं हुई तो वह आत्महत्या कर लेगा। प्राप्त जानकारी के मुताबिक मामले को लेकर अपर पुलिस अधीक्षक मनोज ठाकुर ने बताया कि वह अवकाश पर हैं। लेकिन मामले की जांच कराई जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *